उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर लोग वोट डाले गए. मुजफ्फरनगर की 6 सीटों (बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर) और मेरठ की 7 सीटों (सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ दक्षिण) में मतदान हुआ.
मुजफ्फरनगर सीट पर योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जबकि मेरठ की सरधना सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी संगीत सोम को समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (सपा-आरएलडी) गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.
Meerut- Muzaffarnagar Voting Live Update
6: 34 PM: शाम 6 बजे तक पहले चरण के मतदान में 60.17% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12) में और सबसे कम साहिबाबाद (45%) में हुआ है. आज यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.
5: 10 PM: 11 जिलों में शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान हुआ. शामली में 61.68%, मुजफ्फरनगर में 62.14%, मेरठ में 58.52%, बागपत में 61.35%, गाजियाबाद में 54.77%, हापुड़ में 60.50%, गौतमबुद्धनगर में 54.77%, बुलंदशहर में 60.52%, अलीगढ़ में 57.25%, मथुरा में 58.51% और आगरा में 56.61% मतदान.
4:50 PM: मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने पोलिंग सेंटर पर युवक को पीटा. भाजपा प्रत्याशी ने युवक को कॉलर पकड़कर जमकर पीटा. युवक पर फर्जी मतदान का लगाया आरोप. भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने बूथ पर युवक को मारे थप्पड़. बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र का मामला.
यहां देखें वीडियो-
4:05 PM: शाम चार बजे तक पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोट मीरापुर में पड़ा है, जबकि साहिबाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. आज यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
3: 30 PM: 11 जिलों में 48.24 फीसदी मतदान. शामली में 53.13 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 52 फीसदी, मेरठ में 48 फीसदी, बागपत में 50 फीसदी, गाजियाबाद में 49 फीसदी, हापुड़ में 52 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 48 फीसदी, बुलंदशहर में 51 फीसदी, अलीगढ़ में 46 फीसदी, मथुरा में 49 फीसदी, आगरा में 48 फीसदी मतदान.
3: 29 PM: मुजफ्फरनगर में 3 बजे तक 52 फीसदी मतदान. बुढ़ाना में 53.36%, चरथावल में 52%, पुरकाजी में 49%, मुजफ्फरनगर में 49%, खतौली में 54% और मीरापुर में 56% वोटिंग.
3:08 PM: मेरठ में 3 बजे तक 48.21 फीसदी मतदान, मेरठ सिटी में 47.8%, कैंट में 44.80%, दक्षिण में 51.90%, किठौर में 51.90%, सिवालखास में 48.80%, सरधना में 46.5%, हस्तिनापुर में 45.75% मतदान.
1: 45 PM: उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान में आज मुजफ्फरनगर जनपद में कई तरह की तस्वीर देखने को मिली. पोलिंग बूथ पर एक शख्स सेहरा पहनकर दूल्हे की ड्रेस में पहुंचा तो सभी मीडियाकर्मियों के कैमरे दूल्हे की ड्रेस में आए मतदाता पर जा टिके. दूल्हे ने कहा कि आज मेरी शादी है, मगर शादी से पहले राष्ट्रहित में वह वोट डालने पहुंचा है, शादी और पत्नी बाद में वोट पहले.
दूल्हा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के कुटबी गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अंकुर बालियान है और आज इसकी बारात बिजनौर जनपद में जानी थी, मगर बारात ले जाने से पहले यह दूल्हे राजा मतदान स्थल पर पहुंचा तो मतदान केंद्र पर ये दूल्हा मतदाता आकर्षण का केंद्र बन गया.
1: 15 PM: जनपद मेरठ की सातों विधानसभाओं का अपराहन 1:00 बजे का मतदान प्रतिशत 34% है.
12: 43 PM: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं, लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं!!'
11: 42 AM: मेरठ के किठौर विधानसभा के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का आरोप, भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा, स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में.
11: 33 AM: सुबह 11 बजे तक मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, गाजियाबाद में 18.24 फीसदी और नोएडा में 19.23 फीसदी मतदान.
11: 05 AM: केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने डाला वोट
11: 03 AM: शामली की कैराना सीट से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने आजतक से बातचीत में कहा कि मेरे भाई पर झूठे मुकदमे लिखकर जेल भेजा गया है, जनता मेरे भाई की कार्यशैली से अवगत है, जनता हमारे साथ इस इंसाफ की लड़ाई में खड़ी है.
कैराना पलायन के सवाल पर इकरा ने कहा कि यह दावा गलत है, दो परिवार के लोग अपनी आजीविका के लिए देहरादून की तरफ गए थे, उन्हीं लोगों को यह (बीजेपी) वापस लाते हैं और कैमरे के सामने बैठाकर इंटरव्यू कराते हैं ताकि ध्रुवीकरण हो सके, अगर 350 परिवार थे तो उन्हें सरकार क्यों वापस नहीं ला पाई? क्या SIT की जांच कराई गई? सिर्फ ध्रुवीकरण के लिए मुद्दा उठाया जा रहा है, जबकि जमीन पर कोई मुद्दा नहीं है.
10: 33 AM: मेरठ में प्रदेश की सबसे बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, मां का वोट डलवाने के लिए बेटा गोद में लेकर पहुंचा, 110 साल की शीश कौर ने वोट डाला, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अछरोंडा में वोट डालने पहुंचीं.
10: 15 AM: समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं.
9:00 AM: मेरठ शहर विधानसभा पर 2 घंटे में 9%, कैंट विधानसभा में 6%, दक्षिण विधानसभा में 8%, किठौर विधानसभा में 9%, सिवालखास विधानसभा में 9%, सरधना विधानसभा में 9% और हस्तिनापुर विधानसभा में 10% मतदान.
उस्मान चौधरी / संदीप सैनी