Mayawati in Varanasi: 'सपा और बीजेपी की सरकार में दुखी रही यूपी की जनता', वाराणसी में बोलीं मायावती

Mayawati in Varanasi: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने गुरुवार को यूपी के वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया.

Advertisement
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • यूपी चुनाव 2022 के लिए मायावती की यह आखिरी रैली
  • 7 सितंबर से 3 मार्च तक मायावती ने कुल 20 रैली कीं

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने गुरुवार को यूपी के वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया. यहां मायावती ने कहा कि कांग्रेस के बाद सपा और बीजेपी के शासनकाल में भी यूपी की जनता दुखी रही है. मायावती बोली कि BSP अकेले अपने दम पर सभी सीटों पर यह चुनाव लड़ रही है. वह बोलीं कि BSP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए इस चुनाव में उतरी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में धर्म के नाम पर प्रदेश में सिर्फ तनाव ही बढ़ा है. 

Advertisement

मायावती ने अपनी रैली की शुरुआत में कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि BSP के संयोजक कांशीराम के निधन पर कांग्रेस की केंद्र सरकार ने एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक नहीं रखा था. कहा गया कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तो वह दलित, महिलाओं का ध्यान नहीं रखती है.

यह भी पढ़ें - UP Election: कौन हैं राजीव यादव, क्यों चर्चा में है आजमगढ़ से निर्दलीय लड़ रहा ये प्रत्याशी

आगे कहा गया कि सपा की सरकार में यूपी में गुंडों, माफियाओं का राज हो गया था, जिसकी वजह से यूपी में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रही और विकास के कार्य भी एक विशेष क्षेत्र तक सीमित हो गए. 

मायावती ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार बनी तो उन्हें लगा था कि सपा के फैसलों को बदला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है क्योंकि इसकी नीति और कार्यशैली जातिवादी, पूंजीवादी और RSS की संकीर्ण एजेंडे वाली है. मायावती ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मुस्लिम समाज के लोगों को सबसे ज्यादा दुखी किया है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है. कुल सात चरण में मतदान होना था. अब आखिरी चरण के लिए सात मार्च को वोटिंग होगी. छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. बीजेपी के लिए ये काफी अहम चरण है क्योंकि 2017 में इन 57 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 21.79% मतदान हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement