Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी चुनाव से पहले 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने यूपी में घोषित फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि यह पूरे उत्तर भारत की उपलब्धि है और इसका काम जोरों पर है.
जब उनसे सवाल किया गया कि एक मुद्दा ये भी है कि यूपी में फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट यहां लाना है लेकिन वो ठंडे बस्ते में नजर आ रहा है. बातें बहुत हुई, बहुत सारे अभिनेता उसके सपोर्ट में भी आए लेकिन ये फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट कहां चला गया.
इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि, फिल्म सिटी का मुद्दा कहीं किसी ठंडे बस्ते में नहीं है बल्कि वो बहुत अच्छे से वो आगे बढ़ रहा है. जमीन पर जो सारे इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने हैं. वो हो रहा है. मैंने जाकर देखा है. ये प्रोजेक्ट निश्चित तौर पर उत्तर भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यूपी सरकार का ऐसे कदम उठाने के लिए हम जैसे लाखों कलाकार उनका धन्यवाद कर रहे हैं.
बंगाल चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल ठीक है कि बंगाल चुनाव में जो भीड़ जुटी वो वोट में तब्दील नहीं हो पाई लेकिन हमने वहां अच्छा चुनाव लड़ा.
मनोज तिवारी ने कहा कि हम इसको बड़ी उपलब्धि मानते हैं किसी राज्य में जहां हमारा खाता ही ना खुला हो. हम मात्र दो विधानसभा के साथ खड़े हो. उस प्रदेश में हम एक ऐसा माहौल खड़ा कर दें कि कम्युनिस्ट समाप्त हो जाएं. वो कम्युनिस्ट न जाने कितनी चीजों के साथ खिलवाड़ किया. वो वामपंथी पार्टी एक भी सीट नहीं ला पाई और हम 77 पर पहुंचे. हमने जन मत को सिर झुकाकर स्वीकार किया.
aajtak.in