वाराणसी-गोरखपुर के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की तैयारी, सिंधिया से मिले यूपी के मंत्री

वाराणसी से गोरखपुर के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है. प्रदेश में सी-प्लेन का ये पहला रूट होगा. राज्य सरकार द्वारा इसको लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई है और प्रपोज़ल पर विचार करने को कहा गया है.  

Advertisement
केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले यूपी सरकार के मंत्री केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले यूपी सरकार के मंत्री

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • वाराणसी-गोरखपुर रूट पर सी-प्लेन सर्विस की तैयारी
  • प्रदेश के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात की

उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी से गोरखपुर के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है. प्रदेश में सी-प्लेन का ये पहला रूट होगा. राज्य सरकार द्वारा इसको लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई है और प्रपोज़ल पर विचार करने को कहा गया है.  

उत्तर प्रदेश सरकार में सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात में वाराणसी-गोरखपुर रूट पर सी-प्लेन सर्विस शुरू करने को लेकर बात हुई. 

राज्य सरकार ने केंद्र को 27 जुलाई को एक प्रपोजल भेजा था, जिसमें वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी रूट को चालू करने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्रालय के पास ही नए एयरपोर्ट, पुराने एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी है. 

Advertisement

आपको बता दें कि सी-प्लेन पानी और ज़मीन दोनों से ही टेक-ऑफ कर सकता है और लैंड भी कर सकता है. केंद्र सरकार की ओर से 100 सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की योजना बनाई गई है, करीब 111 नदियों को एयरस्ट्रिप की तरह तैयार किया जा रहा है. 

अपनी मुलाकात में यूपी सरकार के मंत्री की ओर से मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती के एयरपोर्ट को भी जल्द तैयार करने की मांग की गई. इन एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है, क्लियरेंस के बाद स्थानीय उड़ान शुरू की जा सकती हैं. 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या जैसे शहरों को टूरिज्म प्लेस के तौर पर विकसित किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को तोहफा मिल सकता है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement