डिजिटल चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार कांग्रेस, हर राज्य के लिए बनी अलग रणनीति

कोरोना काल में इस बार डिजिटल चुनाव पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. हर पार्टी अब वर्चुअल रैली भी करने वाली है और लोगों को भी ऑनलाइन माध्यम से खुश करने की कोशिश है. कांग्रेस पार्टी भी हर राज्य के लिए अलग रणनीति बना रही है. कही पर ऑनलाइन संवाद देखने को मिल रहा है तो कही पर आगे की रणनीति पर फोकस जमाया जा रहा है.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • कांग्रेस यूपी चुनाव के लिए खरीदेगी स्पेशल वैन
  • उत्तराखंड में भी प्रोजेक्टर लगाने का ऐलान

कोरोना काल में इस बार डिजिटल चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने अभी 15 जनवरी तक तो रैलियों पर रोक लगा ही रखी है, अगर मामले बढ़ते गए तो इस पाबंदी को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार डिजिटल चुनाव देखने को मिलने वाला है जहां पर प्रचार भी डिजिटल रहेगा और प्रत्याशी अपना नामंकन भी डिजिटल अंदाज में संपन्न कर लेंगे.

Advertisement

अब इसी कड़ी में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी कर ली है. पार्टी ने हर राज्य के लिए एक अलग रणनीति बनाई है. कहीं पर प्रोजेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाएगा तो कहीं पर LED वैन से प्रचार करने का मन बनाया गया है. बात सबसे पहले यूपी चुनाव की जहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काफी सक्रिय भूमिक निभा रही हैं.

डिजिटल हो गया विधानसभा चुनाव

यूपी में कांग्रेस इस बार LED वैन्स को अपने डिजिटल प्रचार का हिस्सा बनाने जा रही है. कहा जा रहा है कि यूपी कांग्रेस के पास सिर्फ एक हफ्ते के अंदर 4000 ऐसी वैन तैयार हो जाएंगी जिनका इस्तेमाल कर कांग्रेस अपना सियासी संदेश असरदार तरीके से पहुंचा पाएगी. इस सबके अलावा कांग्रेस द्वारा शक्ति संवाद भी ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा. उस संवाद में यूपी की महिलाओं की परेशानियों को सुना जाएगा और समय रहते हल करने का भी प्रयास रहेगा.

Advertisement

वैसे इस बार कांग्रेस सिर्फ रैलियों पर अपना फोकस नहीं जमा रही है, बल्कि अब उसकी नजर किसान, नौजवान और महिलाओं पर भी है. उनके मुद्दों को उठाने पर जोर दिया जा रहा है. अब बात अगर पंजाब की करें तो यहां भी पर्टी ने अलग तैयारी कर रखी है. वहां पर पार्टी के पहले से मौजूद वाट्स एप ग्रुप्स को फिर मजबूत करने की कवायद है. 

उत्तराखंड के लिए खास तैयारी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी कांग्रेस इस बार नए अंदाज में नजर आने वाली है. खबर है कि पार्टी आने वाले 6 दिनों के अंदर उत्तराखंड में 250 प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाएगी. वैसे इस चुनावी प्रचार की शुरुआत कल प्रियंका गांधी ने ही कर दी थी. उनकी तरफ से शनिवार को एक फेसबुक लाइव का सेशन रखा गया था. वहां पर लोग सीधे-सीधे उनसे सवाल पूछ रहे थे और प्रियंका सभी का जवाब दे रही थीं.

अब उसी पहल को आने वाले दिनों में और विस्तार दिया जाने वाला है. पार्टी पूरी तरह वर्चुअल अंदाज में चुनाव भी लड़ने जा रही है और वोट मांगने का तरीका भी बदल दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement