यूपी चुनाव में फिर उछला जाति कार्ड, अखिलेश बोले- BJP सिर्फ जातियों की राजनीति करती है

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़ों की भी जातीय जनगणना होनी चाहिए. जरूरी है कि आने वाले समय में पिछड़ों को भी हक और सम्मान मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ जातियों की राजनीति करती है. बीजेपी के लोग सोचते हैं कि कुछ चीजों की कीमतें कम कर देंगे, तो जनता इनके पास आ जाएगी.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 'पिछड़ों की भी जातीय जनगणना होनी चाहिए'
  • 'सपा के साथ जनवादी पार्टी का गठबंधन है, दोनों दल हमेशा साथ रहेंगे'
  • 'अगर यह सरकार रही तो आने वाले समय में सब कुछ बिक जाएगा'

यूपी में चुनावी उठापठक शुरू हो गई है. चुनावी अखाड़े में सभी दल अपने-अपने हिसाब से दांव पेंच लगा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फिर से जाति कार्ड उछाला है. उन्होंने कहा कि पिछड़ों की भी जातीय जनगणना होनी चाहिए. बीजेपी सिर्फ जातियों की राजनीति करती है. लेकिन जरूरी है कि आने वाले समय में पिछड़ों को भी हक और सम्मान मिले. उन्होंने कहा कि जनवादी पार्टी ने अपने लोगों के लिए जो आवाज़ उठाई है, वह बड़ी बात है. सपा के साथ जनवादी पार्टी का गठबंधन है, दोनों दल हमेशा साथ रहेंगे। आज देश और समाज को सोशलिस्ट लोगों की बहुत जरूरत है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़ों की भी जातीय जनगणना होनी चाहिए. जरूरी है कि आने वाले समय में पिछड़ों को भी हक और सम्मान मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ जातियों की राजनीति करती है. बीजेपी के लोग सोचते हैं कि कुछ चीजों की कीमतें कम कर देंगे, तो जनता इनके पास आ जाएगी. लेकिन अब जनता सच्चाई जान चुकी है, लोग बीजेपी के पास नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले तो पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया, लेकिन अब चुनाव आ रहे हैं, तो इनके दामों में कमी कर दी गई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, उस पर भाजपा कुछ नहीं कर पाई. अगर यह सरकार रही तो आने वाले समय में सब कुछ बिक जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पैसे देकर वोट खरीदे, लेकिन लखनऊ में जनवादी पार्टी का कार्यालय ही उनके लिए बड़ी जीत है. सम्राट पृथ्वी राज चौहान की मूर्ति पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगाकर उन्हें सम्मान देने का प्रयास करेंगे. 

Advertisement

जिन्ना मामले में बोले- फिर से पढ़ें किताबें

सपा सुप्रीमो ने जिन्ना मामले पर कहा कि इन लोगों को एक बार फिर से किताबें पढ़नी चाहिए. मुझे इस मामले में कोई कॉन्टैक्स्ट क्लियर नहीं करना है. सीएम योगी के इटावा दौरे पर अखिलेश ने कहा कि अच्छा है कि सीएम जेल देखकर आ रहे हैं, लेकिन वह सपा की बनाई हुई जेल का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रंग बदलने, नाम बदलने में भरोसा रखती है, वह एक बार फिर से यही करने जा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि गोमती को साफ किया था. उसमें नाव (boats) डाली गई, इन्वेस्टमेंट मीट भी हुई, लेकिन वह सब कहां गया. अब बड़ी तैयारी के साथ आजमगढ़ जाया जा रहा है, वहां क्या विकास किया है, मैं यह सरकार से जानना चाहता हूं. जितनी मेट्रो हमने बनाई, उसके आगे कुछ नहीं बनाया गया.

हमारे कामों का किया जा रहा उद्घाटन

सीएम योगी के इटावा दौरे पर अखिलेश ने कहा कि अच्छा है कि सीएम जेल देखकर आ रहे हैं, लेकिन वह सपा की बनाई हुई जेल का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रंग बदलने, नाम बदलने में भरोसा रखती है, वह एक बार फिर से यही करने जा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि गोमती को साफ किया था. उसमें नाव (boats) डाली गई, इन्वेस्टमेंट मीट भी हुई, लेकिन वह सब कहां गया. अब बड़ी तैयारी के साथ आजमगढ़ जाया जा रहा है, वहां क्या विकास किया है, मैं यह सरकार से जानना चाहता हूं. जितनी मेट्रो हमने बनाई, उसके आगे कुछ नहीं बनाया गया.

Advertisement

चुनाव से पहले कुछ भी कर सकती है बीजेपी

राजभर की मुख्तार से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा कि राजभर की पार्टी से गठबंधन है, लेकिन टिकट को लेकर नही है. साथ ही शिवपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा कि शिवपाल जी का पूरा सम्मान होगा. कल अंबेडकरनगर में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले कुछ भी कर सकती है. अभी डाटा (Data) कलेक्शन का काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं, चुनाव से पहले काफी झूठ बोले जायेंगे. अखिलेश ने कहा कि यूपी में इतनी खराब कानून व्यवस्था तो कभी नहीं रही जितनी आज है. पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती.  उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हुई हैं. इस सरकार में किसी की सुनवाई नही है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement