बसपा की नई लिस्ट, 54 उम्मीदवारों के नाम तय, सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे ख्वाजा शमसुद्दीन

बहुजन समाज पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में छठे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.

Advertisement
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो) बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा / अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • बसपा की नई लिस्ट में 54 उम्मीदवारों के नाम
  • छठे चरण की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. बसपा ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बसपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को उम्मीदवार घोषित किया है. ख्वाजा शमसुद्दीन गोरखपुर शहर सीट पर सीएम योगी को चुनौती देंगे.

बसपा की इस लिस्ट में गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बसपा ने संत कबीर नगर, महराजगंज और बलिया जिले की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बसपा ने अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट से प्रतीक पाण्डेय और टांडा सीट से शबाना खातून को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement

बसपा ने गोरखपुर की कैम्पियरगंज सीट से चंद्रप्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण सीट से दारा सिंह निषाद को टिकट दिया है. पार्टी ने सहजनवा से अंजू सिंह, खजनी सुरक्षित सीट से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया है. बांसगांव से राम नयन आजाद और चिल्लूपार सीट से राजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में होंगे.

बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा ने दो बार के विधायक उमाशंकर सिंह पर भरोसा जताया है. फेफना विधानसभा सीट से बसपा के कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर सीट से शिवदास उर्फ मदन वर्मा उम्मीदवार होंगे.

कौन हैं ख्वाजा शमसुद्दीन?

बसपा ने जिन ख्वाजा शमसुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है. ख्वाजा शमसुद्दीन करीब 20 साल से पार्टी में काम कर रहे हैं. ख्वाजा शमसुद्दीन साल 2000 में बसपा के टिकट पर पार्षद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. इस समय शमसुद्दीन बसपा के गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हैं. ख्वाजा शमसुद्दीन की गिनती गोरखपुर में बसपा के मजबूत मुस्लिम चेहरों में होती है.

Advertisement
ख्वाजा शमसुद्दीन (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि गोरखपुर, देवरिया और बलिया समेत जिन जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, उन सीटों पर यूपी चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है. इन सीटों के लिए 3 मार्च को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 10 मार्च को मतगणना के बाद आने हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement