यूपी चुनावः आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में फंसे अखिलेश, EC ने लिया स्वतः संज्ञान

अखिलेश यादव ने वोट देने जाते समय मीडियाकर्मियों से बात की थी. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान ले लिया है. चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • वोट देने जाते समय अखिलेश ने की थी मीडिया से बात
  • एसडीएम ने कहा- आचार संहिता के साथ 144 का भी उल्लंघन

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. यूपी चुनाव के तीसरे चरण में सैफई में भी मतदान हुआ. अखिलेश यादव ने वोट देने जाते समय मीडियाकर्मियों से बात की थी. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान ले लिया है. चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

सैफई के उप जिला मजिस्ट्रेट की ओर से कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रचारित समाचार में अखिलेश यादव के वोट देने जाते और वोट देकर आते समय मीडियाकर्मियों से बात करने की जानकारी मिली. स्थलीय निरीक्षण से ये साफ हो गया कि अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र के मुख्य द्वार और बाहर के द्वार के बीच में मीडिया से बात की है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान केंद्र के अंदर मीडिया से बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. जिले में धारा 144 भी लागू है जिसके तहत एक जगह लोगों के अधिक संख्या में जुटने पर भी रोक है. उपजिलाधिकारी इटावा की ओर से ये भी कहा गया है कि मौके पर मीडियाकर्मियों के माइक दिख रहे हैं जो अधिकृत और अनाधिकृत, दोनों हो सकते हैं.

उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि आदर्श आचार संहिता के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement