समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सहसवान विधानसभा क्षेत्र के इस्लामनगर कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो चुनाव परिणाम 10 मार्च को आना था, जनता ने 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद ही बता दिया है. कोई अन्य दल नहीं जीतने जा रहा. सभी दलों का सफाया होगा. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे पांच साल की सरकार में किसानों को खाद की एक बोरी नहीं मिली. जहां मिली खाद की बोरी उसमें से भी हो गई चोरी. बीजेपी ने कहा था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में सफर करेंगे, लेकिन उन्होंने तेल इतना महंगा कर दिया.
अखिलेश यादव ने नाम लिए बगैर सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि एक नेताजी कह रहे हैं गर्मी निकाल देंगे. जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ उनके कार्यकर्ता और नेता ठंडे हो गए. जब यहां वोट पड़ेगा तो रही सही भी ठंडे हो जाएंगे. बीजेपी के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है. बीजेपी के झूठ बोलने वाले नेता और गर्मी निकालने वाले नेता समझ ले सपा की सरकार बनी तो प्रदेश में भर्ती और रोजगार की गर्मी होगी.
सपा अध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके हाथ में जो स्मार्टफोन दिख रहे हैं क्या बाबा मुख्यमंत्री ने दिए हैं? लखनऊ में तो बहुत सारे बांटे गए, तुम लोगों को कितने मिले. बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि लाखों टेबलेट और स्मार्टफोन बांट दिए. सहसवान वालों को नहीं मिले क्या? पता नहीं ये बीजेपी वाले कौन सी टेबलेट देते हैं कि किसी को कुछ नहीं मिल पाता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे लैपटॉप चलाना नहीं जानते. टेबलेट चलाना नहीं जानते.
अखिलेश यादव ने कहा कि सुनने में आया है कि वे मोबाइल भी नहीं चला पा रहे हैं. जो इन सब नई टेक्नोलॉजी को नहीं चला सकता वह फिर प्रदेश को कैसे चला पाएगा? यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. ये बीजेपी वाले नई लोकसभा बनवा रहे हैं. पता नहीं लोकतंत्र बचेगा या नहीं, संविधान बचेगा या नहीं. इसलिए यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का भी चुनाव है. सुना है बदायूं से एक्सप्रेसवे निकल कर जा रहा है लेकिन अफसोस की बात ये है कि वो लखनऊ नहीं पहुंचा सकता.
बदायूं को लखनऊ से जोड़ेंगे
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बदायूं और फर्रुखाबाद से सीधे लखनऊ को जोड़ेंगे. हो सकता है सहसवान क्षेत्र में कोई ऐसा भी हो जो बीजेपी सरकार की मदद करने के लिए चुनाव लड़ रहा हो. ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक दल ऐसा भी है जो बाबा साहब के रास्ते से भटक गया है. इसीलिए बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता उस दल को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि अपने भविष्य को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए साइकिल पर ही वोट डालना. बाबा मुख्यमंत्री विकास नहीं विनाश की तरफ लेकर जाएंगे. हमने कई छोटे-छोटे दलों से गठबंधन किया जिसमें पश्चिम में जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, महान दल और रहे बचे हमने चाचा को भी अपने साथ जोड़ लिया.
अंकुर चतुर्वेदी