कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से अयोध्या में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा रद्द

9 जनवरी को अखिलेश यादव अयोध्या में विजय रथ यात्रा करने वाले थे लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से उन्होंने अभी इसे टाल दिया है. 8 जनवरी की रात को अयोध्या सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 9 जनवरी को अखेलिश यादव की अयोध्या में विजय रथ यात्रा प्रस्तावित थी.

Advertisement
अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट - ट्विटर/समाजवादी पार्टी) अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट - ट्विटर/समाजवादी पार्टी)

बनबीर सिंह

  • लखनऊ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • अयोध्या में अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द
  • कोरोना की वजह से विजय रथ यात्रा को स्थगित करने का फैसला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जिस तेजी के साथ राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है उसी तेजी के साथ राज्य में कोरोना भी पैर पसार रहा है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फिलहाल अपने विजय रथ यात्रा को रद्द कर दिया है.

9 जनवरी को अखिलेश यादव अयोध्या में विजय रथ यात्रा निकालने वाले थे लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से उन्होंने अभी इसे टाल दिया है. 8 जनवरी की रात को अयोध्या सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 9 जनवरी को अखेलिश यादव की अयोध्या में विजय रथ यात्रा प्रस्तावित थी.

Advertisement

इसके अलावा अयोध्या शहर और रुदौली में उनकी दो जनसभा भी होनी थी जो स्थगित कर दी गई है. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे और लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विशाल मणि यादव उर्फ रिक्की यादव ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम के रद्द होने की पुष्टि की है.

इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग पर बीजेपी का प्रचार-प्रसार करने का आरोप मढ़ा. उन्होंने कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनते ही बीजेपी का प्रचार करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. 

अखिलेश यादव ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि सूचना विभाग का काम सरकारी विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करना है. इसके बावजूद लाल टोपी दिखाकर फर्क बताने वाले राजनीतिक विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं. उनका आरोप है कि सूचना विभाग बीजेपी के राजनीतिक प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement