कांग्रेस को लेकर अखिलेश यादव के सख्त तेवर, 'जो पिछली बार हमारी वजह से जीते इस बार सबक सिखा देना'

अखिलेश ने कहा, जो कांग्रेस को नीतियां हैं, वही बीजेपी की नीतियां हैं. जो कांग्रेस, वही भाजपा है. पिछली बार कांग्रेस वाले यहां हमारे चक्कर में (सपा कांग्रेस गठबंधन) जीत गए थे, इस बार सबक सिखा देना है. अखिलेश यादव कुशीनगर की तमकुही में रैली करने पहुंचे थे.

Advertisement
अखिलेश यादव ने रविवार को कुशीनगर में विजय यात्रा रैली निलाकी अखिलेश यादव ने रविवार को कुशीनगर में विजय यात्रा रैली निलाकी

समर्थ श्रीवास्तव

  • कुशीनगर,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • अखिलेश यादव ने कहा, जो कांग्रेस को नीतियां हैं
  • अखिलेश ने कहा- इस बार सबको सबक सिखाएंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुशीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा की विजय यात्रा रैली के दौरान भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, पिछली बार कांग्रेस हमारे साथ गठबंधन के चलते जीत गई थी, इस बार हमें कांग्रेस को सबक सिखाना है. 

अखिलेश ने कहा, जो कांग्रेस की नीतियां हैं, वही बीजेपी की नीतियां हैं. जो कांग्रेस, वही भाजपा है. पिछली बार कांग्रेस वाले यहां हमारे चक्कर में (सपा कांग्रेस गठबंधन) जीत गए थे, इस बार सबक सिखा देना है. अखिलेश यादव कुशीनगर की तमकुही में रैली करने पहुंचे थे.

Advertisement

अजय कुमार लल्लू इसी सीट से हैं विधायक
दरअसल, 2017 में कांग्रेस और सपा ने गठबंधन किया था. ऐसे में कुशीनगर की तमकुही राज विधानसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में गई थी. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जीत हासिल की थी. 

यानी अखिलेश ने इस बार कांग्रेस पर सीधा वार किया है. दरअसल, अखिलेश इस बार लगातार कहते आ रहे हैं कि वो सिर्फ छोटे दलों से संगठन करेंगे. वहीं, कांग्रेस ने पूरी जान झोंकी हुई है. लिहाजा, अब दोनों पार्टियों के बीच भी सियासी वार-पलटवार नजर आने लगे हैं.

अखिलेश ने भाजपा पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने पिछले सालों में अपना संकल्प पत्र भी पलट कर नहीं देखा. भाजपा सरकार ऐसे कानूनों को लागू करना चाहती है, जो किसानों की खेती छीन लेंगे. एक भी फैसला सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए नहीं लिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, किसान आंदोलन में किसानों की जान जा चुकी है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा, गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लग रहे हैं. किसानों को कुचल दिया गया, इनको और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement