UP Election: मुजफ्फरनगर में AAP उम्मीदवार ने की आत्महत्या की कोशिश, जिला प्रशासन पर लगाया ये आरोप

मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनावों से पहले हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. वहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक, AAP उम्मीदवार जोगिंदर सिंह का नामांकन रद्द हो गया है.

Advertisement
AAP उम्मीदवार जोगिंदर सिंह AAP उम्मीदवार जोगिंदर सिंह

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • जोगिंदर सिंह मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से उम्मीदवार हैं
  • नामाकंन रद्द होने से नाराज थे जोगिंदर सिंह

यूपी के मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनावों से पहले हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. वहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक, AAP उम्मीदवार जोगिंदर सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को दोषी बताते हुए कई आरोप लगाए हैं.

जोगिंदर सिंह मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. सूबेदार जोगिंदर सिंह बाजवा के कई वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें वह कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. फिर बाद में जोगिंदर सिंह अपनी जैकेट उतारकर पास रखे तेल की बोतल उठा लेते हैं. फिर वह उसे अपने शरीर पर छिड़क लेते हैं. इसी बीच वहां मौजूद पुलिस उनको रोककर वह बोतल छीन लेते हैं.

Advertisement

 

प्रदर्शन के दौरान सूबेदार जोगिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि उनके फॉर्म में पहले कुछ कमियां थीं, जिनके लिए उन्होंने एफिडेविट लगाया. लेकिन उनके दूसरे एफिडेविट को कहीं डिस्पले नहीं किया गया. और अंत में कह दिया गया कि उनका नॉमिनेशन रद्द किया जा रहा है.

यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement