UP Election: मायावती की बसपा को 10 दलों ने दिया समर्थन, देखें लिस्ट 

बहुजन समाज पार्टी को 10 छोटे दलों ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है. इन दलों के मुखिया ने मंगलवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र से मिल कर समर्थन देने का ऐलान किया. इसके बाद सतीश मिश्रा कहा हमें पूरा विश्वास है कि इस समर्थन व सहयोग से बसपा को और ऊर्जा व गति मिलेगी.

Advertisement
बसपा प्रमुख मायावती बसपा प्रमुख मायावती

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST
  • सभी ने मायावती के विचारों से प्रेरित होकर अपना समर्थन देने की बात कही
  • सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि यह बसपा का बढ़ता जनाधार है

यूपी चुनाव में इस समय दल-बदल जोरों पर चल रहा है. इस बीच मायावती की बहुजन समाज पार्टी को  10 छोटे दलों ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है. इन दलों के मुखिया ने मंगलवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र से मिल कर समर्थन देने का ऐलान किया. इसके बाद सतीश मिश्रा कहा हमें पूरा विश्वास है कि इस समर्थन व सहयोग से बसपा को और ऊर्जा व गति मिलेगी. हम सब मिल कर जनता के आशीर्वाद से यूपी में पांचवीं बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाएंगे. 

Advertisement

सतीश चंद्र मिश्र के आवास पर मंगलवार को 10 पार्टी के लोगों ने मुलाकात की. इस लोगों ने बसपा प्रमुख मायावती के विचारों से प्रेरित होकर अपना समर्थन देने की बात कही. साथ ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने के साथ ही काम करने का संकल्प लिया. सतीश चंद्र मिश्र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा यह है बसपा का बढ़ता जनाधार है. उन्होंने समर्थन देने वाले सभी पार्टी के नेताओं का बसपा परिवार में हार्दिक स्वागत किया. 

 

बसपा को समर्थन देने वलों में इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी हैं। इसके अलावा अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी और सर्वजन सेवा पार्टी है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement