पुडुचेरी में राहुल गांधी पर अमित शाह का वार, 2 साल पहले बना था मत्स्य विभाग आप वैकेशन पर थे

अमित शाह ने कहा कि आपने पुडुचेरी का मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी के सीएम रहे नारायणसामी को झूठ बोलने का पुरस्कार मिलना चाहिए. 

Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-PTI) गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-PTI)

अक्षया नाथ / नागार्जुन

  • चेन्नई,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • '2 साल पहले बना था मत्स्य विभाग'
  • 'नारायणसामी को झूठे बोलने का अवॉर्ड मिलना चाहिए'
  • पुडुचेरी के कराईकल में अमित शाह की सभा

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कराईकल पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर चुनावी तीर छोड़े. अमित शाह ने कहा कि मैं पुडुचेरी की जनता को पूछना चाहता हूं कि जिस पार्टी के नेता चार टर्म से लोकसभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है. क्या वो पार्टी पुदुचेरी का कल्याण कर सकती है?

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी ने चेन्नई में मछुआरों से कहा था कि अगर किसानों के लिए कृषि मंत्रालय बन सकता है तो मछुआरों के लिए मत्स्य विभाग क्यों नहीं बन सकता है. 

इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि मत्स्य विभाग दो साल पहले ही 2019 में बन चुका है लेकिन तब आप वैकेशन पर थे. 
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को यहां गिराया. इसकी सफाई में अमित शाह ने कहा कि आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी के सीएम रहे नारायणसामी को झूठ बोलने का पुरस्कार मिलना चाहिए. 

अमित शाह ने कहा कि पुडुचेरी ही नहीं देश भर में बड़े-बड़े नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुदुचेरी में नहीं, बल्कि पूरे देशभर में बिखर रही है. 

Advertisement

पुडुचेरी सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया. 15,000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है?नारायणसामी की सरकार ने इस 15,000 करोड़ रुपये को गांधी परिवार की सेवा में दिल्ली भेज दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement