तमिलनाडु में जलीकट्टू के मसले पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जलीकट्टू देखने राहुल बाबा चले गए थे. 2016 का उनका घोषणा पत्र है कि जलीकट्टू को बंद कर देना चाहिए. इसे बचाने के लिए अगर किसी ने नोटिफिकेशन निकाला, तो वो भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने निकाला.
तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचे अमित शाह से मिलने के लिए डिप्टी CM पन्नीरसेल्वम होटल पहुंचे हैं. शाह ने आज तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. चुनाव पूर्व अमित शाह और पन्नीरसेल्वम की मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कांग्रेस-लेफ्ट की रैली. दोनों दलों के बड़े नेता रहे मौजूद. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा बंगाल में उमड़ा जनसैलाब.
WBPCC President Shri @adhirrcinc , Chief Minister of Chattishgarh Shri @bhupeshbaghel addressed the 8 lakh people strong historic rally at Brigade Parade Ground , Kolkata organised by Samyukta Morcha, the alliance between INC and the Left parties. pic.twitter.com/iqIIHXUfzJ
अमित शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और एआईएडीएमके का गठबंधन है. जो भाजपा के, रामचंद्रन जी के और जयललिता जी के सिद्धांतों पर चलेगा. दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है, जो वंशवाद पर विश्वास करता है.
अमित शाह ने कहा कि 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में है. 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां. 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां. 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां. ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है.
अमित शाह ने कहा कि पहले जब आप रेलवे स्टेशन में जाते थें तो अनाउंसमेंट अंग्रेजी में सुनाई पड़ते थे अब पूरे तमिलनाडु में रेलवे स्टेशनों पर सारी घोषणाएं तमिल भाषा में भी सुनाई पड़ती हैं ये नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जो दावा करते हैं कि चुनाव दो पार्टियों के बीच होगा, ये रैली उनके लिए जवाब है. गठबंधन के सामने तृणमूल और बीजेपी की हार होगी.
तमिलनाडु में मिड डे मील योजना पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि मिड डे मील योजना अच्छा आइडिया नहीं है. लेकिन तमिलनाडु ने भारत को दिशा दिखाई, क्योंकि यह योजना तमिलनाडु के बाद देश में भी शुरू की गई. इसलिए हम कामराज जी (पूर्व सीएम) जैसा नेता चाहते हैं.
पहली बार ब्रिगेड परेड रैली में शामिल हुए आईएसएफ के नेता अब्बास सिद्दीकी ने ममता बनर्जी को जीरो में तब्दील करने का दावा किया. अब्बास सिद्दीकी ने बीजेपी को तृणमूल की बी टीम बताया और कहा कि इनको बंगाल से हटाना होगा. अब्बास सिद्दीकी ने बंगाल में वाम (लेफ्ट) उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वाम और कांग्रेस गठबंधन के साथ इंडियन सेकुलर फ्रंट की बातचीत चल रही है.
लेफ्ट-कांग्रेस की रैली में अधीर रंजन और सीएम भूपेश बघेल मंच पर पहुंच चुके हैं. इस बीच मंच से लेफ्ट नेता बिमान बोस ने कहा कि यह एक प्रतिष्ठित ब्रिगेड है. इसमें कांग्रेस, आईएसएफ और लेफ्ट शामिल हैं. ऐसी ब्रिगेड कभी नहीं देखी. जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है, यह उसका विरोध है. हम टीएमसी, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे.
बंगाल चुनाव को देखते हुए लेफ्ट-कांग्रेस की रैली के दौरान लेफ्ट-कांग्रेस मोर्चा ने नया स्लोगन दिया. उन्होंने कहा कि कल लड़े थे गोरों से आज लड़ेंगे चोरों से. कल भी हम जीते थे. आज भी हम जीतेंगे.
अमित शाह ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. आप बताइये ये चुनाव होने चाहिए या नहीं? लेकिन यहां 14 वर्षों से हाईकोर्ट के कहने के बाद भी निकाय चुनाव नहीं हुए. क्योंकि उन्हें डर था कि चुनाव हुआ तो भाजपा का कमल यहां खिल जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि पुडुचेरी के 75 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं, अगर आप NDA की सरकार बनाते हैं तो हमलोग बेरोजगारी दर को घटाकर 40 प्रतिशत ले आएंगे.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में मेरिट की जगह नहीं है, न सिर्फ पुडुचेरी बल्कि देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि वह पुदुचेरी की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अगर NDA की सरकार बनीं तो 2022 आजादी के 75 साल जब होंगे तब यहां पर हर गरीब के घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम भाजपा सरकार करेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं पुदुचेरी की जनता को पूछना चाहता हूं कि जिस पार्टी के नेता चार टर्म से लोकसभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है. वो पार्टी पुदुचेरी का कल्याण कर सकती है? उन्होंने कहा कि 2019 में ही मत्स्य विभाग का गठन हो चुका है, लेकिन राहुल गांधी तब वैकेशन पर थे.
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुडुचेरी पूरे देश में मॉडल बने. प्रधानमंत्री ने 115 ये ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कदम बढ़ाए. लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने नहीं दिया.
अमित शाह ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर मैं कहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि ये पुदुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है. यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने कई बार लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे का जीवन की यात्रा को इस स्थान पर से आगे बढ़ाया.
गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी के कराईकल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को यहां गिराया. लेकिन आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया.
अमित शाह ने कहा कि पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया. 15,000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायणसामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- '2 मई, दीदी गई'. उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. TMC के हिंसा, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हम ममता दीदी से हम पूछना चाहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों को 6000 रुपये मिल जाते तो दीदी का क्या बिगड़ जाता? उन्होंने कहा कि ममता जी ने आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलने दिया. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है. पूरे बंगाल को जो वास्तव में सबसे पवित्र भूमि है. बंगाल की धरती से कितने चिंतक, विचारक, क्रांतिवीर हुए हैं. इस धरती के प्रति हृदय सचमुच श्रद्धा से भर जाता है लेकिन इस धरती को टीएमसी ने हिंसा की आग में झोंक दिया है.