तूफान पर विपक्ष के हमले के बीच कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़ यूपी लौटे योगी

दरअसल, योगी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर थे. लेकिन उत्तर प्रदेश में जानलेवा तूफान से 73 लोगों की मौत और भारी नुकसान को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच सीएम योगी को कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा. वो आगरा में तूफान से हुए नुकसान और तबाही का जायजा लेंगे. योगी के पहुंचने से पहले सभी अधिकारियों को राहत की रिपोर्ट तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ

अजीत तिवारी

  • लखनऊ,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़ दिया है और अब वो अपने प्रदेश वापस लौट गए हैं. योगी शुक्रवार रात आंधी तूफान से प्रभावित आगरा पहुंचे.

दरअसल, योगी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर थे. लेकिन उत्तर प्रदेश में जानलेवा तूफान से 73 लोगों की मौत और भारी नुकसान को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच सीएम योगी को कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा. वो आगरा में तूफान से हुए नुकसान और तबाही का जायजा लेंगे. योगी के पहुंचने से पहले सभी अधिकारियों को राहत की रिपोर्ट तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने कहा, 'आंधी-तूफान से प्रभावित आगरा जनपद में संचालित राहत कार्यों तथा इस आपदा से हुए नुकसान की सीधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार रात्रि में आगरा पहुंचेंगे.'

बता दें कि तूफान के कहर ने अकेले आगरा में 43 लोगों को अपना निवाला बनाया है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है. यूपी सीएम ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी शनिवार की सुबह तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. साथ ही वो कानपुर में राहत कार्य का भी जायजा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा आपदा प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को राहत कार्य प्रभावी रूप से संचालित करने, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने तथा पीड़ितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं. इससे पहले योगी के कर्नाटक पहुंचते ही विपक्षी नेताओं ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया.

Advertisement

कर्नाटक में हमलावर हुए योगी

कर्नाटक में लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला बोला. यहां अपने भाषण में योगी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सूबे की सिद्धारमैया सरकार ने 'जिहादी तत्वों को संरक्षण' दिया. उन्होंने कर्नाटक के लोगों से कहा कि कांग्रेस सरकार की विभाजनकारी राजनीति, जेहादी मानसिकता, आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार में मदद देने की नीतियों को पूरी तरह खारिज कर दें.'

उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में 5 सालों में 23 BJP कार्यकर्ताओं की 'जेहादी' हत्याएं हुई, जो कि कांग्रेस की कथित विभाजनकारी राजनीति का 'सबूत' हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सीएम समाज को बांटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं है. बल्कि जेहादी और आतंकियों को सुरक्षा देने में लगे हैं. ये सरकार जब तक रहेगी यासीन भटकल जैसे लोग अपना सिर उठाना जारी रखेंगे.

विपक्ष का मोदी और योगी पर हमला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. ट्विटर पर हैशटैग 'मोदी हिट विकेट' के साथ सिद्धारमैया ने BJP की चुनावी जनसभा को संबोधित करने में जुटे मोदी पर सवाल दागा. उन्होंने मोदी को कथित रूप से BJP के जनार्दन रेड्डी द्वारा '35 हजार करोड़ रुपये के लौह अयस्क की लूट' का जिक्र करने की याद दिलाई.

Advertisement

कांग्रेस का आरोप है कि 'रेड्डी गिरोह' के 8 सदस्यों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है. सिद्धरमैया ने उत्तर प्रदेश में अंधड़ में 64 लोगों के मारे जाने के बावजूद कर्नाटक में जनसभाओं को संबोधित करने पर योगी आदित्यनाथ की आलोचना की. जिसके बाद योगी ने चुनावी दौरे को विराम देते हुए वापस लौटने का फैसला किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि योगी देश के सबसे ​गैर जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं. बब्बर ने आंधी तूफान के कारण मारे गये लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये तथा तूफान से प्रभावित परिवारों को 30-30 लाख मुआवजा देने की मांग की.

अखिलेश और मायावती ने भी साधा निशाना

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि मुख्यमंत्री को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तत्काल उत्तर प्रदेश लौट आना चाहिए. जनता ने उन्हें अपने राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, कर्नाटक की राजनीति के लिए नहीं. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि काफी संख्या में लोगों की मौत के बावजूद प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने स्वार्थपूर्ण चुनावी हितों को पूरा करने के लिए कर्नाटक के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

राज्य में आये तेज आंधी तूफान में 73 लोगों की मौत हो गयी जबकि 91 अन्य घायल हो गये. सबसे बुरी तरह आगरा प्रभावित हुआ, जहां 43 लोगों की मौत हुई और 51 अन्य घायल हुए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement