एमसीडी चुनाव में 'आप' का नया पोस्टर वार

दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियों ने पोस्टरों से राजधानी को पाट दिया है

Advertisement
एमसीडी चुनाव पोस्टर एमसीडी चुनाव पोस्टर

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियों ने पोस्टरों से राजधानी को पाट दिया है. एमसीडी में सत्ता पर काबिज बीजेपी ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फोटो वाले पोस्टर पूरे दिल्ली में लगा रखे हैं.

वहीं कांग्रेस ने अनुभव और विकास का दावा करने वाले पोस्टर लगाएं हैं. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने बिजली-पानी माफ करने के साथ हाउस टैक्स माफ करने का वादा करते हुए पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों के अलावा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कई इलाकों में एक नया पोस्टर अभियान चलाया है. इन पोस्टरों में बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई है.

Advertisement

इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी ने जनता से पूछा है कि आखिर निगम चुनाव में बागडोर वह विजेंद्र गुप्ता को देना चाहती है या फिर केजरीवाल को. एमसीडी चुनाव के लिए किसी भी पार्टी ने मेयर पद के लिए चेहरा सामने नहीं उतारा है. बीजेपी ,जहां मनोज तिवारी और प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को आगे कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के चेहरे को आगे रख रही है. कांग्रेस के पोस्टरों में ज्यादातर अजय माकन का चेहरा दिखाई दे रहा है.

लेकिन आम आदमी पार्टी के इस नए पोस्टर से एक बार फिर विवाद शुरू हो सकता है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने 2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल बनाम शीला दीक्षित के पोस्टर चारों ओर लगाए थे और 2015 के विधानसभा के दौरान चुनाव के दौरान केजरीवाल बनाम विजय गोयल के पोस्टर लगाए थे.

Advertisement

दरअसल बात यह है कि बीजेपी ने विजय गोयल का चेहरा आगे नहीं किया था ना ही इस साल के एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने विजेंद्र गुप्ता का चेहरा आगे किया है. लेकिन आम आदमी पार्टी चुनाव को चेहरे पर केंद्रित करते हुए केजरीवाल बनाम विजेंद्र गुप्ता के पोस्टर लगा रही है. इस इस पोस्टर वार के जरिए आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल को बतौर चेहरा पेश कर रही है, साथ ही बीजेपी की ओर से विजेंद्र गुप्ता को बतौर चेहरा दिखा रही है लेकिन पोस्टरों के जरिए चेहरों की लड़ाई कितनी कामयाब होगी यह निगम चुनाव के नतीजे बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement