Advertisement

MP ByPoll Result: मध्‍यप्रदेश में बीजेपी की भारी जीत 

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 11:17 PM IST

MP ByPoll Result 2020: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. बीजेपी ने राज्‍य में बड़ी जीत दर्ज की है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. नतीजे अब स्‍पष्‍ट हो गए हैं कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहेगी. इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा था तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान था. बीजेपी से एग्जिट पोल के अनुमानों से भी बड़ी जीत दर्ज की है.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुआ था उपचुनाव
  • शिवराज और कमलनाथ की किस्मत का फैसला आज
  • एग्जिट पोल में बीजेपी को 16-18 सीटों का अनुमान
  • कांग्रेस के खाते में जा सकती है 10-12 सीट
11:14 PM (5 वर्ष पहले)

मध्‍यप्रदेश में बीजेपी की भारी जीत 

Posted by :- Raviraj Verma

मध्‍यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे अब स्‍पष्‍ट हो चुके हैं. कांग्रेस केवल 7 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है और बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. उपचुनावों में शानदार जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश पार्टी नेतृत्‍व को बधाई दी है. हार के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और हार्दिक पटेल ने जनादेश का सम्‍मान जताया है जबकि बीजेपी महकमे के नेताओं ने इसे अपनी बड़ी जीत माना है और जनता को धन्‍यवाद दिया है.

10:46 PM (5 वर्ष पहले)

गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई 

Posted by :- Raviraj Verma

उपचुनावों में शानदार जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश पार्टी नेतृत्‍व को बधाई दी है.

 

10:24 PM (5 वर्ष पहले)

मेहगांव सीट पर खिला कमल 

Posted by :- Raviraj Verma

मेहगांव विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी OPS भदोरिया ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की. पार्टी आलाकमान ने उन्‍हें जीत पर बधाई दी. 

9:48 PM (5 वर्ष पहले)

20 सीटों पर नतीजे फाइनल, 15 पर बीजेपी की जीत

Posted by :- Raviraj Verma

वोटों की गिनती अभी जारी है जिसमें 20 सीटों के नतीजे स्पष्‍ट हो गए हैं. 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्‍याशी जीते हैं. 8 सीटों के नतीजे आने अभी और बाकी हैं.

Advertisement
9:19 PM (5 वर्ष पहले)

अमरोहा से संगीता चौहान की जीत

Posted by :- Raviraj Verma

पूर्व कैबिनेट मिनिस्‍टर चेतन चौहान की पत्‍नी संगीता चौहान ने अमरोहा सीट से जीत दर्ज कर ली है.

8:53 PM (5 वर्ष पहले)

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आजतक पर लाइव

Posted by :- Raviraj Verma

उप‍चुनाव में शानदार प्रदर्शन पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने पार्टी को बधाई दी. आजतक से उनकी बातचीत लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

8:20 PM (5 वर्ष पहले)

भाजपा को स्‍पष्‍ट बढ़त 

Posted by :- Raviraj Verma

अभी तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक भाजपा को 12 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को 2. दोनो ही पार्टियां 7-7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

7:22 PM (5 वर्ष पहले)

हार पर कमलनाथ का बयान 

Posted by :- Raviraj Verma

मध्‍यप्रदेश उपचुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने जनादेश का सम्‍मान जताया है. उन्‍होंने कहा, "हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं. हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया. मै उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ. उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी, प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी, प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी. हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे, प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे, संघर्षरत रहेंगे." 

6:49 PM (5 वर्ष पहले)

कमलनाथ के निवास पर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Posted by :- Raviraj Verma

शाम 6 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में जिन जिलों में चुनाव हुए उनके जिला कांग्रेस अध्यक्ष और 28 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
6:23 PM (5 वर्ष पहले)

इमरती देवी 4376 मतों से हुईं पीछे 

Posted by :- Raviraj Verma

डबरा सीट पर इमरती देवी अपने समधी कांग्रेस के सुरेश राजे के सामने चुनाव लड़ रही हैं. फिलहाल वह 4376 वोटों से पीछे चल रही हैं. इमरती देवी कमलनाथ के आइटम वाले बयान के बाद से चर्चा में रही हैं.

5:57 PM (5 वर्ष पहले)

कमलनाथ के खिलाफ विद्रोह के पहले संकेत

Posted by :- Raviraj Verma

लाहौर से कांग्रेस के दिग्गज नेता और कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री डीआर गोविंद सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "यह नेतृत्व की कमी है। कमलनाथ ने एक सर्वेक्षण आयोजित करने के बाद टिकट बांटे थे, सभी नेताओं के परामर्श से टिकट वितरित किए जाते तो परिणाम अलग हो सकते थे. टिकट लोगों की पसंद के अनुसार नहीं थे। मैं राज्य कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव के बारे में कुछ नहीं कह सकता, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस पर गौर करना चाहिए।"

5:40 PM (5 वर्ष पहले)

हाटपिपलिया सीट पर भी खिला कमल

Posted by :- Raviraj Verma

हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने जीत दर्ज की है. उपचुनावों में भाजपा स्‍पष्‍ट रूप से आगे दिख रही है.

5:12 PM (5 वर्ष पहले)

अशोकनगर सीट पर बीजेपी की जीत 

Posted by :- Raviraj Verma

भाजपा प्रत्याशी जजपाल जज्जी ने अशोकनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. भाजपा नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने उनकी जीत पर बधाई दी है और अशोकनगर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का आभार प्रकट किया है.

5:07 PM (5 वर्ष पहले)

शिवराज सरकार के तीन मंत्री फिलहाल पीछे 

Posted by :- Raviraj Verma

सुमोली सीट से ऐदल सिंह कंसाना, दिमानी सीट से गिर्राज दंडोतिया और महगांव सीट से ओपीएस भदौरिया कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं. तीनों उम्‍मीदवार शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री हैं.

Advertisement
4:47 PM (5 वर्ष पहले)

भांडेर सीट पर BJP की जीत

Posted by :- Raviraj Verma

भाजपा नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने भांडेर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया जी को विजयी होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और भांडेर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार व्‍यक्‍त किया.

2:54 PM (5 वर्ष पहले)

जीत से गदगद ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बीजेपी की जीत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं, वहीं सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विजयी उम्मीदवार जनसेवा और अपने विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

2:52 PM (5 वर्ष पहले)

लक्ष्मण सिंह बोले- कलयुग है चरम पर, जीत गए हैं भ्रष्टाचारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करके कहा- ''कलयुग" है चरम पर,जीत गए हैं "भ्रष्टाचारी",  "नर"हो न "निराश" करो.

2:17 PM (5 वर्ष पहले)

मान्धाता से बीजेपी के नारायण पटेल जीते

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को खास बढ़त मिलती दिख रही है. 19 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि मान्धाता सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है. खंडवा जिले की मान्धाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल विजयी घोषित किए गए. उन्होने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को 22129 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया.

12:57 PM (5 वर्ष पहले)

शिवराज ने MP की जनता को कहा शुक्रिया

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी  को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है. यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है. 

Advertisement
12:30 PM (5 वर्ष पहले)

20 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मध्य प्रदेश की 20 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस सात और बीएसपी एक सीट पर आगे है.

11:53 AM (5 वर्ष पहले)

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 में 8 सीटों पर BJP आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर गिनती जारी है. ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों का रुझान सामने आ चुका है. इसमें से 8 सीटों पर बीजेपी, 7 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा आगे है.

9:42 AM (5 वर्ष पहले)

18 सीटों पर बीजेपी और 8 सीटों पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझान में बीजेपी 18, कांग्रेस 8 और बसपा 2 सीटों पर आगे है. 

इन सीटों पर बीजेपी आगे
सांवेर से भाजपा के तुलसीराम सिलावट आगे
ग्वालियर से भाजपा के प्रदुम्न सिंह तोमर आगे
अनूपपुर से भाजपा के बिसाहूलाल से आगे 
सुरखी से भाजपा के गोविंद राजपूत आगे 
बमौरी से भाजपा के महेंद्र सिंह सिसोदिया आगे
बड़ा मलहरा से भाजपा के प्रदुम्न सिंह लोधी आगे
ग्वालियर ईस्ट से भाजपा की मुन्नालाल गोयल आगे 
डबरा से भाजपा की इमरती देवी आगे 
सुवासरा से भाजपा के हरदीप सिंग डंग आगे
सांची से भाजपा के प्रभुराम आगे
मान्धाता से भाजपा नारायण पटेल से आगे
मुंगावली से भाजपा के बृजेन्द्र यादव आगे
नेपानगर से भाजपा की सुमित्रा कासडेकर आगे
बदनावर से भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे
अशोकनगर से भाजपा के जसपाल सिंह जज जी आगे
जोरा से भाजपा के सूबेदार सिंह राजोधा आगे

इन सीटों पर कांग्रेस आगे
भांडेर से कांग्रेस के फूल सिंह बरैया आगे
आगर से कांग्रेस के विपिन वानखेड़े आगे
सुमावली से कॉन्ग्रेस के अजय सिंह कुशवाहा आगे

9:18 AM (5 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 28 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी 9 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, इमरती देवी, मुन्नालाल गोयल, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे चल रही है.

8:05 AM (5 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं.

Advertisement
7:04 AM (5 वर्ष पहले)

ये है MP विधानसभा का गणित

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. हाल ही में दमोह से विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद फिलहाल अब जब बहुमत साबित करने की बारी आएगी तो 229 सीटों के हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 115 रहेगा. बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं.

7:03 AM (5 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Vishal Kasaudhan

इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान हुआ था. नतीजों का ऐलान आज किया जाएगा. बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 8 सीटें जीतनी है.

7:03 AM (5 वर्ष पहले)

MP की 28 सीटों पर हुआ था चुनाव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. नतीजे तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी. नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों खेमों के अपने-अपने दावे हैं.