मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हो चुके हैं. कांग्रेस केवल 7 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है और बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. उपचुनावों में शानदार जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश पार्टी नेतृत्व को बधाई दी है. हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और हार्दिक पटेल ने जनादेश का सम्मान जताया है जबकि बीजेपी महकमे के नेताओं ने इसे अपनी बड़ी जीत माना है और जनता को धन्यवाद दिया है.
उपचुनावों में शानदार जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश पार्टी नेतृत्व को बधाई दी है.
मेहगांव विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी OPS भदोरिया ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की. पार्टी आलाकमान ने उन्हें जीत पर बधाई दी.
वोटों की गिनती अभी जारी है जिसमें 20 सीटों के नतीजे स्पष्ट हो गए हैं. 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं. 8 सीटों के नतीजे आने अभी और बाकी हैं.
पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने अमरोहा सीट से जीत दर्ज कर ली है.
उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को बधाई दी. आजतक से उनकी बातचीत लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक भाजपा को 12 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को 2. दोनो ही पार्टियां 7-7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
मध्यप्रदेश उपचुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनादेश का सम्मान जताया है. उन्होंने कहा, "हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं. हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया. मै उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ. उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी, प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी, प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी. हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे, प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे, संघर्षरत रहेंगे."
शाम 6 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में जिन जिलों में चुनाव हुए उनके जिला कांग्रेस अध्यक्ष और 28 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
डबरा सीट पर इमरती देवी अपने समधी कांग्रेस के सुरेश राजे के सामने चुनाव लड़ रही हैं. फिलहाल वह 4376 वोटों से पीछे चल रही हैं. इमरती देवी कमलनाथ के आइटम वाले बयान के बाद से चर्चा में रही हैं.
लाहौर से कांग्रेस के दिग्गज नेता और कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री डीआर गोविंद सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "यह नेतृत्व की कमी है। कमलनाथ ने एक सर्वेक्षण आयोजित करने के बाद टिकट बांटे थे, सभी नेताओं के परामर्श से टिकट वितरित किए जाते तो परिणाम अलग हो सकते थे. टिकट लोगों की पसंद के अनुसार नहीं थे। मैं राज्य कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव के बारे में कुछ नहीं कह सकता, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस पर गौर करना चाहिए।"
हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने जीत दर्ज की है. उपचुनावों में भाजपा स्पष्ट रूप से आगे दिख रही है.
भाजपा प्रत्याशी जजपाल जज्जी ने अशोकनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी जीत पर बधाई दी है और अशोकनगर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का आभार प्रकट किया है.
सुमोली सीट से ऐदल सिंह कंसाना, दिमानी सीट से गिर्राज दंडोतिया और महगांव सीट से ओपीएस भदौरिया कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं. तीनों उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री हैं.
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भांडेर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया जी को विजयी होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और भांडेर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार व्यक्त किया.
बीजेपी की जीत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं, वहीं सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विजयी उम्मीदवार जनसेवा और अपने विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करके कहा- ''कलयुग" है चरम पर,जीत गए हैं "भ्रष्टाचारी", "नर"हो न "निराश" करो.
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को खास बढ़त मिलती दिख रही है. 19 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि मान्धाता सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है. खंडवा जिले की मान्धाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल विजयी घोषित किए गए. उन्होने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को 22129 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है. यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
मध्य प्रदेश की 20 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस सात और बीएसपी एक सीट पर आगे है.
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर गिनती जारी है. ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों का रुझान सामने आ चुका है. इसमें से 8 सीटों पर बीजेपी, 7 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा आगे है.
शुरुआती रुझान में बीजेपी 18, कांग्रेस 8 और बसपा 2 सीटों पर आगे है.
इन सीटों पर बीजेपी आगे
सांवेर से भाजपा के तुलसीराम सिलावट आगे
ग्वालियर से भाजपा के प्रदुम्न सिंह तोमर आगे
अनूपपुर से भाजपा के बिसाहूलाल से आगे
सुरखी से भाजपा के गोविंद राजपूत आगे
बमौरी से भाजपा के महेंद्र सिंह सिसोदिया आगे
बड़ा मलहरा से भाजपा के प्रदुम्न सिंह लोधी आगे
ग्वालियर ईस्ट से भाजपा की मुन्नालाल गोयल आगे
डबरा से भाजपा की इमरती देवी आगे
सुवासरा से भाजपा के हरदीप सिंग डंग आगे
सांची से भाजपा के प्रभुराम आगे
मान्धाता से भाजपा नारायण पटेल से आगे
मुंगावली से भाजपा के बृजेन्द्र यादव आगे
नेपानगर से भाजपा की सुमित्रा कासडेकर आगे
बदनावर से भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे
अशोकनगर से भाजपा के जसपाल सिंह जज जी आगे
जोरा से भाजपा के सूबेदार सिंह राजोधा आगे
इन सीटों पर कांग्रेस आगे
भांडेर से कांग्रेस के फूल सिंह बरैया आगे
आगर से कांग्रेस के विपिन वानखेड़े आगे
सुमावली से कॉन्ग्रेस के अजय सिंह कुशवाहा आगे
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 28 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी 9 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, इमरती देवी, मुन्नालाल गोयल, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे चल रही है.
वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. हाल ही में दमोह से विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद फिलहाल अब जब बहुमत साबित करने की बारी आएगी तो 229 सीटों के हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 115 रहेगा. बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं.
इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान हुआ था. नतीजों का ऐलान आज किया जाएगा. बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 8 सीटें जीतनी है.
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. नतीजे तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी. नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों खेमों के अपने-अपने दावे हैं.