देश के पहले वोटर श्याम सिंह नेगी पर बना गूगल ऐड हुआ वायरल

मर्म को ऐन उसके मूल से पकड़ने वाले ऐड बनाने में माहिर है गूगल इंडिया. सरहद पार बसे दो दोस्तों के ऐड को अभी हम भूले भी नहीं थे कि अब आम चुनाव पर गूगल का ये ऐड आ गया. इसके नायक हैं श्याम सिंह नेगी. उम्र 97 साल. खासियत. नेगी इस आजाद मुल्क के पहले वोटर हैं. उन्होंने 1951 में हुए चुनाव में सबसे पहले वोट डाला था. और एक बार फिर वह वोट डालने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
गूगल इंडिया के आम चुनाव पर बने ऐड का एक सीन, नजर आ रहे हैं श्याम सिंह नेगी गूगल इंडिया के आम चुनाव पर बने ऐड का एक सीन, नजर आ रहे हैं श्याम सिंह नेगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

मर्म को ऐन उसके मूल से पकड़ने वाले ऐड बनाने में माहिर है गूगल इंडिया. सरहद पार बसे दो दोस्तों के ऐड को अभी हम भूले भी नहीं थे कि आम चुनाव पर गूगल का ये ऐड आ गया. इसके नायक हैं श्याम सिंह नेगी. उम्र 97 साल. खासियत, नेगी इस आजाद मुल्क के पहले वोटर हैं. उन्होंने 1951 में हुए चुनाव में सबसे पहले वोट डाला था और एक बार फिर वह वोट डालने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

गूगल वीडियो में श्याम सिंह की सच्ची कहानी दिखाई गई है. उन्हीं की आवाज में. वह बताते हैं कि क्यों देश के पहले आम चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बाकी मुल्क से छह महीने पहले ही 1951 में वोटिंग हो गई थी और उस वक्त के क्या हालात थे.

श्याम सिंह नेगी पेशे से स्कूल टीचर थे. उन्होंने 1951 से अब तक हर चुनाव में वोट डाला है. उन्होंने वीडियो में अपने यकीन को दोहराया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह बेहद जरूरी है कि हर हाल में हम वोट डालें. छह दिन पहले यू ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख लोग देख चुके हैं. यह वीडियो सोशल साइट्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

देखें देश के पहले वोटर का गूगल इंडिया ऐड वीडियो

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement