BJP ने जारी किया असम के लिए विजन डॉक्यूमेंट, जेटली बोले- य‍ह विकास का रोडमैप

विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा, 'यह विजन डॉक्यूमेंट 2016-2025 तक असम में विकास का रोडमैप है.'

Advertisement
वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली

स्‍वपनल सोनल

  • गुवाहाटी,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. गुवाहाटी में इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह दस्तावेज असल में असम के विकास का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है.

विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा, 'यह विजन डॉक्यूमेंट 2016-2025 तक असम में विकास का रोडमैप है.' उन्होंने आगे कहा, 'यह विधानसभा चुनाव असम से असफल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है. हम न सिर्फ यह चुनाव जीतेंगे, बल्कि‍ बीजेपी नीत हमारा गठबंधन इस चुनाव में अप्रत्याशि‍त सफलता हासिल करेगा.'

Advertisement

असम को नई पहचान दिलाएंगे
गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है. सोनोवाल ने सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को 'पंचायत आज तक' में कहा कि वे असम को दुनिया में नई पहचान दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि तरुण गोगाई को राज्य में बार-बार मौका मिला, लेकिन उन्होंने युवाओं को निराश किया.

सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस असम को बर्बाद करने में लगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिए मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' के तहत बीजेपी राज्य में सबको साथ लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में राज्य में विकास की रफ्तार थम गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement