EC ने UP और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव होगा. इसका ऐलान चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दिया.

Advertisement
चुनाव आयोग (फाइल फोटो) चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

कोविड संकट में महीनों की खामोशी के बाद अब नवंबर चुनावी महीना होने जा रहा है. इस महीने में सबसे चर्चित और दिलचस्प मुकाबला तो बिहार में विधान सभा चुनाव का होगा. वहीं इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव होगा. इसका ऐलान चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दिया.
 
निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश,  गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधान सभा और विधान परिषद की खाली सीटों पर भी उपचुनाव भी घोषित कर रखे है. अब इसी कड़ी मे आयोग ने लगे हाथ उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में एक राज्यसभा सीट पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

इनके लिए राज्य विधान सभाओं में 9 नवंबर को मतदान और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी. देर रात तक नतीजे आ जाएंगे. यानी बिहार विधान सभा, उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव सबके नतीजे एक दिन ही आएंगे.

इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा है पूरा
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, रवि प्रकाश वर्मा, चंद्रपाल सिंह यादव और जावेद अली खान; बहुजन समाज पार्टी के वीर सिंह और राजाराम; बीजेपी के हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह और नीरज शेखर; कांग्रेस के पीएल पुनिया का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसी तरह उत्तराखंड में कांग्रेस के राजबब्बर का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement