MCD चुनाव: BJP के लिए प्रचार मैदान में उतरे रवि किशन

शुक्रवार को रवि किशन बवाना में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नजर आए. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ते दिखे. हालांकि बेगमपुरा चौक पर आयोजित सभा में वो लेट पहुंचे लेकिन इससे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ.

Advertisement
MCD चुनाव में बीजेपी के समर्थन में उतरे रवि किशन MCD चुनाव में बीजेपी के समर्थन में उतरे रवि किशन

शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव सिर पर हैं और बीजेपी वोटरों को लुभाने के लिए स्टार पावर का भी सहारा ले रही है. मशहूर भोजपुरी स्टार रवि किशन इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बवाना में स्टार प्रचार
शुक्रवार को रवि किशन बवाना में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नजर आए. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ते दिखे. हालांकि बेगमपुरा चौक पर आयोजित सभा में वो लेट पहुंचे लेकिन इससे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. रवि किशन ने अपने अंदाज में सफाई देते हुए कहा कि वो देर से उठे और पूजा पाठ में वक्त लगने की वजह से लेट हो गए.

Advertisement

जीत का दावा
पिछले दिनों दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रवि किशन को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. आज तक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि तिवारी उनके अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने दावा किया कि एमसीडी में बीजेपी फिर जीत का परचम लहराएगी. एमसीडी चुनाव के लिए 22 अप्रैल को वोटिंग होनी है. नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement