Advertisement

By-Election 2024 Live Updates: उपचुनाव की वोटिंग खत्म, गाजियाबाद में सबसे कम 33 फीसदी मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 नवंबर 2024, 5:57 PM IST

Byelection 2024 Live Updates: पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है.

अलीगढ़ में मतदान के लिए आईं महिलाएं (फोटो- आजतक/रितेश मिश्रा)

पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है. पांच राज्य इन की 15 सीटों में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां पर हो रहा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. हालांकि, उपचुनाव के नतीजों का संबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा.

4:11 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी उपचुनाव में 3 बजे तक 42.18% मतदान

Posted by :- Akash

मीरापुर में 3 बजे तक 49% मतदान, कुंदरकी में 3 बजे तक 49.70% मतदान, फूलपुर में 3 बजे तक 36.58% मतदान, खैर में 3 बजे तक 39% मतदान, गाजियाबाद में 3 बजे तक 27.36% मतदान, करहल में 3 बजे तक 44.64% मतदान, सीसामऊ में 3 बजे तक 40.29% मतदान, कटेहरी में 3 बजे तक 49.43% मतदान और मझवां में 3 बजे तक 43.64% मतदान.

4:08 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी उपचुनाव में 3 बजे तक 42.18% मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

मीरापुर में 3 बजे तक 49% मतदान
कुंदरकी में 3 बजे तक 49.70% मतदान
फूलपुर में 3 बजे तक 36.58% मतदान
खैर में 3 बजे तक 39% मतदान
गाजियाबाद में 3 बजे तक 27.36% मतदान
करहल में 3 बजे तक 44.64% मतदान
सीसामऊ में 3 बजे तक 40.29% मतदान
कटेहरी में 3 बजे तक 49.43% मतदान
मझवां में 3 बजे तक 43.64% मतदान.

3:44 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर लगाया आरोप

Posted by :- Akash

ब्रजेश पाठक ने करहल में दलित की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने कई बार चुनाव आयोग से शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी के गुंडे निर्दोष लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देंगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.'

3:12 PM (एक वर्ष पहले)

रद्द हो कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव- सपा प्रत्याशी

Posted by :- Panna Lal

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने इलेक्शन रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग रद्द करे और अगली बार अर्धसैनिक बलों की निगरानी में चुनाव कराया जाए. 

Advertisement
2:45 PM (एक वर्ष पहले)

अखिलेश ने फिर की मतदान की अपील

Posted by :- Panna Lal

अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपने मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा है कि हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. 

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

EC का चला हंटर, यूपी में 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

Posted by :- Panna Lal

यूपी उपचुनाव में खूब हंगामा हुआ है. सीसामऊ, कुंदरकी जैसी सीटों पर बवाल की खबर है.  सपा की शिकायत और अलग अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया है. इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. मुरादाबाद में 3 पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. 

2:03 PM (एक वर्ष पहले)

उपचुनाव में बंपर वोटिंग

Posted by :- Panna Lal

विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक मतदान: 

पलक्कड़ (केरल) 40.16%
-----
डेरा बाबा नानक (पंजाब) 40.40%
बरनाला (पंजाब) 28.10%
चब्बेवाल (पंजाब) 27.95% 
गिद्दड़बाहा (पंजाब) 50.09% 
-----
कुंदरकी (उत्तर प्रदेश) 41.01%
करहल (उत्तर प्रदेश) 32.29%
कटेहरी (उत्तर प्रदेश) 36.54%
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 20.92% 
सीसामऊ (उत्तर प्रदेश) 28.50% 
मीरापुर (उत्तर प्रदेश) 36.77%
माझवां (उत्तर प्रदेश) 31.68% 
खैर (उत्तर प्रदेश) 28.80% 
फूलपुर (उत्तर प्रदेश) 26.67% 
केदारनाथ (उत्तराखंड) 34.40%

1:50 PM (एक वर्ष पहले)

UP: BJP प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव

Posted by :- Panna Lal

सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी पार्टी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए हैं. सीसामऊ में इस वक्त जमकर हंगामा हो रहा है. सुरेश अवस्थी ने कहा कि वे एक चौराहे से गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया. उनकी गाड़ी पर पीछे से पत्थर चले. उन्होंने अपनी गाड़ी पर ईंट के निशान भी दिखाए. सुरेश अवस्थी ने कहा कि सपा हार की हताशा में ऐसा कर रही है. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है. इससे पहले सीसामऊ में ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे. 
 

1:30 PM (एक वर्ष पहले)

दो दारोगा सस्पेंड, निष्पक्ष चुनाव के निर्देश

Posted by :- Panna Lal

निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है. 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs), रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें. सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त निर्देश दिया जाएगा. 
 

UP के सीसामऊ में वोटरों को रोक आईडी चेक करने पर 2 दारोगा सस्पेंड, सपा ने दर्ज कराई थी शिकायत 

Advertisement
1:14 PM (एक वर्ष पहले)

बेईमान अधिकारियों की नौकरी, पेंशन और पीएफ जाएगी- अखिलेश

Posted by :- Panna Lal

उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बीजेपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले वो लोग हैं वे खुद गड़बड़ करा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. अखिलेश ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है. ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे. अखिलेश ने कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी.

पढ़ें पूरी खबर: 'पेंशन, PF, इज्जत सब कुछ जाएगी...' अखिलेश ने वोटिंग में 'गड़बड़ी' पर अफसरों को चेताया

 अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नही खोट से जीतना चाहती है. भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है. बीजेपी प्रशासन पर दबाव बना रही है भाजपा कि अधिकारी बेईमानी करें. मतदाताओं से अपील करता हूं कि डटे रहें वोट डाल कर के आएं. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी ID चेक नही कर सकती है. प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट नही डालने दे रहै हैं. अखिलेश ने कहा कि जनता तो इनके खिलाफ है ही इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ है, दिल्ली और डिप्टी भी इनके खिलाफ हैं.

12:49 PM (एक वर्ष पहले)

जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Posted by :- Panna Lal

यूपी में बुर्का विवाद पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिन्वा ने कहा है कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा. बीजेपी और सपा के पत्रों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए नवदीप रिन्वा ने कहा है कि नियम ये है कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा. उसका वोटर कार्ड देखा जाएगा. वोटर लिस्ट में उसके नाम के साथ फोटो का मिलान होता है. पर्दानशीं महिलाएं जहां ज्यादा होती है वहां महिलाकर्मियों को लगाया जाता है. वो पहचान सुनिश्चित करती हैं. यही व्यवस्था होती है. 
 

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

बुर्का पहनीं महिलाओं की हो चेकिंग- बीजेपी कैंडिडेट

Posted by :- Panna Lal

फूलपुर से बीजेपी कैंडिडेट दीपक पटेल ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. बुर्का पहनकर वोटिंग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोटिंग का जरिया है. जब हिन्दू महिला का चेहरा देखा जा रहा है मुस्लिम महिला का भी चेहरा देखा जाए. चुनाव आयोग ने कहा बुर्का में महिलाओं को लेडी ऑफिसर चेक करें. एक एक महिला पांच-पांच वोट डाल रही है. 

12:32 PM (एक वर्ष पहले)

झूठी कहानियां बनाकर रोका जा रहा है- धर्मेंद्र यादव

Posted by :- Panna Lal

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि मतदाताओं को रोका जा रहा है. मतदाताओं को झूठी कहानियां बनाकर रोका जा रहा है. मतदाताओं को कहा जा रहा है कि उनके पहचान पत्र में त्रूटि है. ये सब बस लोगों को वोट डालने से रोकने का प्रयास है. निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है.

12:20 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में बुर्के को लेकर घमासान

Posted by :- Panna Lal

यूपी में मतदान के बीच बुर्के को लेकर सियासी जंग चल रही है. बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है. बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.  बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बुर्का पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए. अखिलेश ने भी आज कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है.  
 

Advertisement
11:59 AM (एक वर्ष पहले)

तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए चुनाव आयोग- अखिलेश

Posted by :- Panna Lal

यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर कार्रवाई करे. अखिलेश ने कहा है कि लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे. ⁠रास्ते बंद न किये जाएं. वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं. असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए. मतदान की गति घटायी न जाए. समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए. प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने. चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं. 
 

10:31 AM (एक वर्ष पहले)

मीरापुर में पथराव के बाद पुलिस ने लोगों को दौड़ाया

Posted by :- Panna Lal

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामे की खबर है. ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया, भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं. खबर के अनुसार मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को लेकर जब उनसे कहा तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का प्रयोग कर पब्लिक को मौके से दौड़ा दिया. 

10:17 AM (एक वर्ष पहले)

कई लोगों के ID कार्ड फाड़े गए- सपा प्रत्याशी

Posted by :- Panna Lal

सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है. नसीम सोलंकी ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले गालियां बक रहे हैं और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं. 

9:54 AM (एक वर्ष पहले)

उपचुनाव में मतदान की तेज रफ्तार

Posted by :- Panna Lal

उपचुनाव में वोटिंग की तेज रफ्तार देखने को मिल रही है. यहां अबतक मतदान का प्रतिशत इस तरह है. 

मीरापुर- 13.01 %
खैर- 9.03  %
फूलपुर- 8.83  %
कुंदरकी- 13.59  %
करहल- 9.67  %
गाजियाबाद-5.36  %
सीसामऊ- 5.73  %
मझवां- 10.55  %
कटेहरी- 11.48  %
-----
डेरा बाबा- 9.70  %
बरनाला-6.80  %
चब्बेवाल- 4.15  %
------

पलक्कड़-12.63  %

9:37 AM (एक वर्ष पहले)

सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस

Posted by :- Panna Lal

मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच गरमागरम बहस हुई है. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुंदरकी विधानसभा में भीकनपुर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस द्वारा चेकिंग करके अंदर जाने को लेकर बहस कर रहे हैं. 

समाजवादी पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. सपा ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खिलाफ जाकर, अवहेलना करके यूपी की योगी जी की पुलिस नियम विरुद्ध चुनाव में वोट डालने से मतदाताओं को रोक रही है, इस भाजपाई/प्रशासनिक गुंडागर्दी के खिलाफ जनता जनविद्रोह कर देगी. 

Advertisement
9:21 AM (एक वर्ष पहले)

चेकिंग के नाम पर महिलाओं को किया जा रहा है परेशान- सपा प्रत्याशी

Posted by :- Panna Lal

फूलपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ पर लोगों को रोका जा रहा है. घरों पर पुलिस जा रही है और कार्यकर्ताओं को हटाने की बात कह रही है. प्रशासन के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. महिलाओं को भी चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर एजेंट को हटाया जा रहा है. पुलिस घर-घर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान कर रही है. 

9:08 AM (एक वर्ष पहले)

'अयोध्या का बदला सीसामऊ से लेंगे'

Posted by :- Panna Lal

सीसामऊ से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा है कि लोग बटेंगे तो कटेंगे को समझ गए हैं इसलिए एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां हिंदू और मुस्लिम काम नहीं करेगा. अयोध्या का बदला सीसामऊ से लिया जाएगा, सपा के इस गढ़ को बीजेपी इस बार ध्वस्त करने वाली है. 

8:06 AM (एक वर्ष पहले)

रोजगार और महंगाई बड़ा मुद्दा

Posted by :- Panna Lal

कानपुर के सीसामाउ में सुबह से ही वोटर अच्छी संख्या में निकल कर आ रहे हैं. पोलिंग एजेंट सुबह ठंड से बचने के लिए चाय का सहारा ले रहे हैं और वोटरों की आईडी चेक कर अंदर भेज रहे हैं. वोटरों ने बताया कि रोजगार और महंगाई सीसामाउ के लिए इस उपचुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है.

7:42 AM (एक वर्ष पहले)

रहें सौ प्रतिशत सावधान!- अखिलेश यादव

Posted by :- Panna Lal

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं.  करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!

7:22 AM (एक वर्ष पहले)

बुर्के में वोट डालने में नहीं हुई कोई दिक्कत- मुस्लिम वोटर

Posted by :- Panna Lal

प्रयागराज के फूलपुर में वोट डालने पहुंचीं महिला मुस्लिम वोटर्स ने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है. महिला ने बताया कि बुर्के में वोट डालने पर कोई दिक्कत नहीं हुई, कोई पुलिस की चेकिंग नहीं हुई.पुलिस प्रशासन ने सपोर्ट किया वे हमारे साथ हैं. हमें किसी प्रकार से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज पुलिस द्वारा नहीं मांगा गया. 

Advertisement
6:38 AM (एक वर्ष पहले)

पहले मतदान, फिर जलपान- CM योगी

Posted by :- Panna Lal

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने को कहा है. योगी ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है.सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान.

 

6:11 AM (एक वर्ष पहले)

UP By election: 1917 मतदान केंद्रों पर आज होगी वोटिंग

Posted by :- Sakib

यूपी उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 पोलिंग बूथ और 1917 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष मतदान के लिए 1994 वोटिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गयी है. उपचुनाव के मतदान में 16 हजार 318 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.

मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग ने 745 माइक्रो ऑब्सर्वर्स भी तैनात किए हैं. मतदान के लिए व्यवस्था करते हुए 5151 ईवीएम की यूनिट 5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट लगाया जाएगा. नौ सीटों पर मतदान के लिए 16,318 मतदान कर्मी ड्यूटी करेंगे. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 843 भारी वाहन और 762 हल्के वाहन लगाए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रॉंग रूम के लिए भी अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. 1994 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग और 434 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.

वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए मान्य

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए 20 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. नियम के मुताबिक, जो भी मतदाता पोलिंग बूथ पर 5 बजे तक पहुंच जाएंगे वो मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और वॉलंटियर्स की व्यवस्था भी रहेगी. वोटर आईडी के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 12 अन्य पहचान पत्र भी वोटिंग के लिए मान्य होंगे. उपचुनाव के लिए कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र, 10 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, 7 समस्त युवा कर्मी मतदान केंद्र और 6 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर दर्ज कराई जा सकती है.

(इनपुट- शिल्पी सेन)

5:56 AM (एक वर्ष पहले)

Uttar Pradesh By election: गाजियाबाद में वोटिंग से पहले बांटे गए सूट 

Posted by :- Sakib

गाजियाबाद में मतदान से एक दिन पहले एसपी प्रत्याशी सिंहराज जाटव पर मुकदमा दर्ज हुआ है. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन पर आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी द्वारा वोटरों को गिफ्ट बंटवाए जा रहे थे. पुलिस ने गिफ्ट बांटने वाले दो आरोपियों को कुछ लेडीज सूट के साथ गिरफ्तार किया है. दर्ज FIR के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी और गिफ्ट न लेने वाले लोगों को चुनाव के बाद परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे. सिहानी गेट थाने में तैनात एसआई अमित सोनी, एसआई सत्यदीप सिंह और हेड कॉन्स्टेबल पंकज वाल्मीकि कुंजी इलाके में जब आज गश्त कर रहे थे, तो कुछ महिलाएं उनके सामने से गुजरीं. वो कह रही थीं कि क्या जमाना आ गया है, अगर उनके हिसाब से वोट न दिया जाए, तो यह लोग चुनाव के बाद देख लेने की बात कर रहे हैं.

इसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा इलाके से दो लोगों को गिफ्ट बांटते हुए पकड़ा गया. दोनों पकड़े गए आरोपी गिफ्ट के रूप में लेडीज सूट बांट रहे थे. पुलिस द्वारा मामले मे दोनों आरोपियों धर्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लों को मौके से पकड़ा गया है, जिन्होंने बताया कि वह एसपी प्रत्याशी सिंह राज जाटव कहने पर मतदाताओं को गिफ्ट बांट रहे थे. अब पुलिस द्वारा आरोपी धर्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लों के साथ ही सभा प्रत्याशी सिंह राज जाटव के खिलाफ बीएनएस की धारा 173, 351(2), और लोक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 123(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हालांकि, इस पूरे मामले में एसपी प्रत्याशी सिंहराज जाटव के करीबी लोगों का कहना है कि यह उनके प्रत्याशी को बदनाम करने की साजिश है. उनके द्वारा कोई गिफ्ट नहीं बटवाए गए है, वह गिफ्ट बांट रहे लोगों को पहचानते नही हैं.

(इनपुट- मयंक गौड़)

5:27 AM (एक वर्ष पहले)

UP उपचुनाव: 30 फीसदी से ज्यादा कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले

Posted by :- Sakib

यूपी उपचुनाव में मैदान में उतरे 30 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 48 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. गैर सरकारी संगठन यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ "आपराधिक मामले" घोषित किए हैं, जबकि 24 (27 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ "गंभीर आपराधिक मामले" घोषित किए हैं. उपचुनाव में 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं.
 

4:56 AM (एक वर्ष पहले)

Bylection: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर साख की लड़ाई

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होना है. 9 सीटों की यह लड़ाई योगी बनाम अखिलेश की हो चुकी है, जिसे अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में दोनों ही नेताओं ने उपचुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. यूपी का उपचुनाव किसी के लिए नाक की लड़ाई है, तो किसी के लिए साख की लड़ाई है. 

मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग होनी है. 2022 के विधानसभा चुनावों में, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवान और खैर पर जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने जीत दर्ज की थी.

सवाल सिर्फ नौ सीटों पर उपचुनाव का नहीं है, सवाल सिर्फ प्रत्याशियों की जीत हार का नहीं है. सीधी चुनौती योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच है और केंद्र पर है 2027 की लखनऊ विजय. ये परीक्षा है योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे की, जिसकी शुरुआत यूपी से हुई और जिसका प्रयोग हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी किया जा रहा है.