5 निर्दलीय उम्मीदवारों को BJP देगी समर्थन, स्वराज इंडिया को भी झटका

बीजेपी ने पांच वार्डों अपने आधाकारिक प्रत्याशियों के पर्चे किन्हीं तकनीकी खामियों से खारिज होने पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कही है. आधिकारिक उम्मीदवारों के मैदान से हटने के बाद पार्टी ने इलाके के निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया है. इन निर्दल उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार स्वराज इंडिया से भी जुड़ी रही है.

Advertisement
एमसीडी चुनाव बीजेपी एमसीडी चुनाव बीजेपी

कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

दिल्ली प्रदेश में इन दिनों एमसीडी चुनाव की सरगर्मियां जारी हैं. ऐसे में बीजेपी ने पांच वार्डों से अपने आधिकारिक प्रत्याशियों के पर्चे किन्हीं तकनीकी खामियों से खारिज होने पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कही है. आधिकारिक उम्मीदवारों के मैदान से हटने के बाद पार्टी ने इलाके के निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया है. इन निर्दलीय उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार स्वराज इंडिया से भी जुड़ी रही है.

Advertisement

किशनगंज, बापरौला, अबुल फजल इन्क्लेव, विनोद नगर, लाडो सराय वार्डों में किन्हीं वजहों से बीजेपी के आधिकारिक प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हो गए. अब किशनगंज से ट्विंकल कालिया, बापरौला से अमृता रश्मि, अबुल फजल इन्क्लेव से गुलफाम, विनोद नगर से राहुल सिहं और लाडो सराय से लता सोनी को बीजेपी समर्थन देगी. इसका मतलब यह है कि निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बल्कि बीजेपी का संगठन इनके लिए काम करेगा. बीजेपी के नेता भी इन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

क्या कहते हैं दिल्ली बीजेपी प्रभारी?
दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू के मुताबिक चुनाव आयोग ने छोटी छोटी गलतियों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए. यही वजह रही कि पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के नाम हट गए. पार्टी ने आगे की रणनीति के तहत साफ छवि और सामाजिक तौर पर सक्रिय रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार करने का फैसला लिया है.

Advertisement

स्वराज इंडिया की उम्मीदवार बीजेपी में शामिल
अपनी पार्टी बनाने के बाद पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे योगेंद्र यादव औऱ प्रशांत भूषण की स्वराज इंडिया पार्टी को भी इस बीच झटका लगा है. किशनगंज वार्ड से स्वराज इंडिया की ओर से चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाली ने ट्विंकल कालिया स्वराज इंडिया का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

ट्विंकल कालिया पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर हैं.
गौरतलब है कि ट्विंकल कालिया को पहली महिला एंबूलेंस ड्राइवर का तमगा प्राप्त है. वह अपने इलाके में शव वाहन की सुविधा मुहैया कराने के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपने इलाके में पांच शव वाहन भी संचालित करती हैं. स्वराज इंडिया ने कड़ी प्रक्रिया अपनाने के बाद उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह पर्चा दाखिल करने के बाद बीजेपी में शामिल हो गईं.

ट्विंकल ने इलाके के विकास को बताया वजह
ट्विंकल के मुताबिक उन्होंने इलाके के विकास के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया है. स्वराज इंडिया छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के पीछे भी वह इसे बड़ी वजह बताती हैं. इसके अलावा वह बीजेपी की नीतियों में भी विश्वास करती हैं. गौरतलब है कि स्वराज इंडिया को इस बार राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह देने से इनकार कर दिया है और अब स्वराज इंडिया के उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवारों की तरह ही चुनाव में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement