Advertisement

Election Dates 2022 Live Updates: UP-PUNJAB सहित पांच राज्यों में किसकी सरकार? 10 मार्च को आएंगे चुनाव नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 जनवरी 2022, 8:35 PM IST

Election Commission Assembly Election 2022 Dates: पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का श्रीगणेश हो गया है. मतदान 10 फरवरी से होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी सियासी तापमान बढ़ चुका है. इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Election date: 10 फरवरी से चुनाव, 10 मार्च को मतगणना (इलेस्ट्रेशनः राहुल गुप्ता)

हाइलाइट्स

  • 5 में से 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार
  • पंजाब में कांग्रेस को तगड़ी चुनौती
  • कोरोना ओमिक्रॉन के बीच लोकतंत्र का पर्व शुरू
  • 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक पोलिंग बूथ

Election Commission Assembly Election 2022 Dates: पांच राज्यों यानी कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में  शनिवार 8 जनवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का श्रीगणेश हो गया है. इन राज्यों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी सियासी तापमान बढ़ चुका है. इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव की तारीखों की तमाम हलचल को हम aajtak.in पर बताएंगे. आप हमारे साथ बने रहिए. 

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

111 दिनों तक CM बनाने के लिए पंजाब और कांग्रेस का हाथ जोड़कर धन्यवाद- चन्नी

Posted by :- Parul Chandra

चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- 'मैं चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत करता हूं. अभी तक हम सिर्फ सरकार चला रहे थे, अब हम चुनाव के बारे में सोचना शुरू करेंगे. मुझे 111 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनने योग्य समझने के लिए, मैं हाथ जोड़कर पंजाब और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'   

8:27 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी- जेपी नड्डा

Posted by :- Parul Chandra

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा- 'मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए, पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें.' उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी को फिर जनता का आशीर्वाद मिलेगा. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

5:48 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का भविष्य निर्धारित करने का वक्त आ गया है- कैप्टन अमरिंदर सिंह

Posted by :- Panna Lal

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चुनाव तारीखों की ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये जितना जल्दी आया है, उतना ही अच्छा है. हम उस दिन के लिए इंतजार कर रहे हैं जब हम पंजाब की भविष्य को निर्धारित करेंगे. कैप्टन ने कहा कि वे अपील करते हैं कि लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ शामिल हों लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें. 

5:44 PM (3 वर्ष पहले)

नफरत के भाषणों को लेकर चुनाव आयोग का रवैया नाउम्मीदी भरा- तारिक अनवर

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि वे चुनाव की तारीखों का स्वागत करते हैं. उम्मीद करते हैं कि नियम कायदे जमीन पर दिखेंगे. कोरोना के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जाएगी. यह जरूरी था कि चुनाव आयोग ने पाबंदियां लगाई. उन्होंने कहा कि नफरत के भाषणों को लेकर चुनाव आयोग का रवैया नाउम्मीदी भरा रहा है. 

Advertisement
5:12 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: आपके बूथ पर कब है वोटिंग

Posted by :- Panna Lal

यूपी की 403 सीटों में 7 चरणों में मतदान है. मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा और 7 मार्च तक चलेगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. जानिए आपके जिले में कब है वोट?

पढ़ें पूरी खबर: यूपी चुनाव: सात चरण में मतदान, जानें आपके जिले में कब है वोटिंग

 

 

 

 

5:01 PM (3 वर्ष पहले)

सपा बोली- आ रहे हैं अखिलेश

Posted by :- Panna Lal

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा का स्वागत किया है. अखिलेश ने कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन होगा. वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है. 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा. 

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे- सीएम योगी

Posted by :- Panna Lal

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत. भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. 

4:21 PM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना

Posted by :- Panna Lal

मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. 

पूरी खबर पढ़ें: मणिपुर चुनाव का ऐलान, 27 फरवरी से मतदान, 2 चरणों में होगी वोटिंग 

4:19 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग

Posted by :- Panna Lal

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

पूरी खबर पढ़ें: पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को आएंगे नतीजे 

 उत्तराखंड में 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 10 मार्च को आएंगे नतीजे 

Advertisement
4:09 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 10 फरवरी से वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना

Posted by :- Panna Lal

यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा. 

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पूरी खबर पढ़ें: यूपी चुनाव का ऐलान, 10 फरवरी से होगा मतदान, 7 चरणों में होगी वोटिंग

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा पेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

मतगणना- 10 मार्च

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

विजय जुलूस पर रोक: CEC

Posted by :- Panna Lal

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए करें. फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें.  इसके अलावा रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकेंगी. विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.  विजय उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे. पार्टियों को तय जगहों पर ही सभा करने की अनुमति होगी. सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से करेंगे. 

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

रोड शो, रैली, पद यात्रा पर 15 तक रोक

Posted by :- Panna Lal

चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा. 

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय

Posted by :- Panna Lal

एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी. 

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

90 फीसदी वोटिंग करना आयोग का लक्ष्य

Posted by :- Panna Lal

CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार वोटर गाइड भी मिलेगी पहली बार वोट डालने वालों को. आयोग उनको निजी तौर पर चिट्ठी भी देगा.  कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप एक्टिविटीज से इसे बढ़ाया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि 60 से 70 फीसद संतोषजनक नहीं है. 90 फीसद से ज्यादा करना आयोग का लक्ष्य है. 

Advertisement
3:56 PM (3 वर्ष पहले)

ऐसे करें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

Posted by :- Panna Lal

इस बार चुनाव खर्च बढ़ाया गया है. राज्यों के दर्जे के मुताबिक विधायक उम्मीदवार 28 लाख से 40 लाख रुपए चुनाव में खर्च सकता है. आयकर, डीआरआई, रेलवे सहित कई एजेंसियों और संस्थानों को अलर्ट किया गया है कि नशीले पदार्थ, शराब, काला धन या अन्य फोकट में बांटने की चीजें लाने ले जाने वालों पर कड़ी निगाह रखें. चुनाव आयोग ने सुविधा एप बनाया है. इसके जरिए राजनीतिक दल सीधे आयोग को संपर्क कर सकते हैं. C vigil एप जनभागीदारी के लिए बनाया गया है. जनता इसे डाउनलोड कर एमसीसी का कोई भी उल्लंघन का वीडीओ, ऑडियो या सबूत अपलोड कर सकते हैं. शिकायतकर्ता के नाम पते की गोपनीयता के साथ कार्रवाई होगी. 

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड पॉजिटिव के घर जाएगी चुनाव आयोग की टीम, वोट डलवाकर आएगी

Posted by :- Panna Lal

सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर. वॉलेंटियर मदद करेंगे. व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी. कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी. इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा. 

अपराधिक पृष्ठ भूमि के उम्मीदवारों के लिए अखबार टीवी और मीडिया और वेबसाइट के होम पेज पर तीन बार अलग अलग चरणों पर जानकारी सार्वजनिक करनी होगी. जनता को पता चले कि उनके उम्मीदवार कैसे हैं?

संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी. पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा. ऑब्जर्वर भी ज्यादा संख्या में तैनात होंगे. 

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

80+ बुजुर्गों और कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैटेल की सुविधा

Posted by :- Panna Lal

इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं. 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी. 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे. चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है. 

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

5 राज्यों में 18.34 करोड़ मतदाता

Posted by :- Panna Lal


CEC सुशील चंद्र ने कहा कि इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं. सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा. 
 

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड सेफ चुनाव कराना प्राथमिकता-CEC

Posted by :- Panna Lal

CEC सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है. ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी
 

Advertisement
3:35 PM (3 वर्ष पहले)

690 विधानसभा में चुनाव

Posted by :- Panna Lal

CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है. 

3:26 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Panna Lal

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र दो अन्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ विज्ञान भवन पहुंच गए हैं.  नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा: हारकर भी बाजीगर साबित हुई थी बीजेपी

Posted by :- Panna Lal


अगर गोवा की बात करें तो 40 विधानसभा वाले इस राज्य में कांग्रेस 17 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी के खाते में 13 सीटें आई थी. अन्य के खाते में 9 सीटे आई थी और एनसीपी के खाते में 1 सीट गई थी. 2017 में यहां किसी पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद बीजेपी ने दूसरी पार्टियों के सहयोग से सरकार बनाई थी. इसके पीछे अमित शाह और नितिन गडकरी का दिमाग माना जाता है. 

3:13 PM (3 वर्ष पहले)

...जब महाबली हो जाता है चुनाव आयोग

Posted by :- Panna Lal

चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसी के साथ ही राज्य सरकारों की शक्तियां चुनाव आयोग के हाथ में आ जाती है. 

पढ़ें पूरी खबर: आचार संहिता में कैसे निहत्थी हो जाती हैं राज्य सरकारें, महाबली हो जाता है चुनाव आयोग 

3:09 PM (3 वर्ष पहले)

2017: मोदी लहर को नाकाम कर जीते थे कैप्टन

Posted by :- Panna Lal

अगर पंजाब की बात करें तो यहां कैप्टन अमिरंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने 10 साल से सत्ता में रहे अकाली दल और बीजेपी की जोड़ी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. 117 सीटों वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मोदी लहर को नाकाम करते हुए 77 सीटें जीती थी. जबकि अकाली दल को 15 सीटें मिली थी. बीजेपी 03 सीटें ही जीत सकी थी. लेकिन सबसे कमाल किया था आम आदमी पार्टी ने. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आप ने 20 सीटें जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि 5 साल में सीन पूरा बदल चुका है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है, अब उन्होंने नई पार्टी गठन कर ली है और अब उनकी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है. 

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी-उत्तराखंड में 2017 में खिला था कमल

Posted by :- Panna Lal

बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बंपर बहुमत के दम पर सरकार बनाई थी. तब यहां 403 सीटों में से बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. 2012 से लेकर 17 तक सत्ता में रहने वाली सपा मात्र 47 सीटों पर आकर सिमट गई थी. इस चुनाव में बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 और अन्य को 5 सीटें मिली थी. यहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी.  अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां बीजेपी अपने दम पर सरकार में आई थी. यहां 70 सीटों में से बीजेपी ने 56 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 11 सीटें आई थी. उत्तराखंड में बीजेपी पिछले 5 साल में 3 सीएम बदल चुकी है. बीजेपी ने यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाई. कुछ महीनों बाद तीरथ सिंह रावत सीएम बने. तो एक बार फिर उन्हें हटाकर पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने सीएम बनाया है. 

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

संघर्षशील महिलाओं को मिलेगा टिकट- प्रियंका

Posted by :- Panna Lal

चुनाव की घोषणा से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वो संघर्षशील महिलाओं को टिकट देंगी. आज उत्तराखंड की महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि हमारी कैंडिडेट्स की लिस्ट आएगी तो आप देखेंगे कि बहुत सी संघर्षशील महिलाओं को टिकट मिलेगा. प्रियंका ने कहा कि अगर आप महिला हैं आप राजनीति में आना चाहती हैं  तो हम आपके भय को दूर करेंगे. 
 

2:29 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव की घोषणा से पहले बदले गए DGP

Posted by :- Panna Lal

पंजाब चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CM चन्नी की सरकार ने आचार संहिता लगने से महज़ कुछ घंटे पहले पंजाब सरकार ने DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर VK भंवरा को नया DGP लगाया है. बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए डीजीपी पर उंगलियां उठी थीं. 

पढ़ें पूरी खबर: पंजाब के DGP को हटाया गया, चुनाव के ऐलान से ठीक पहले चन्नी सरकार का फैसला 
 

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

पहले चरण के मतदान के लिए CAPF की 150 कंपनियां

Posted by :- Panna Lal

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में पहले फेज के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने CAPF की 150 कंपनियों को भेजने का ऐलान किया है.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

कौन कहां किसको दे रहा है टक्कर

Posted by :- Panna Lal

5 राज्यों में चुनाव की घोषणा होने वाली है. इससे पहले ये जान लीजिए कि कौन सी पार्टी किसको किस राज्य में टक्कर दे रही है. पूरी खबर पढ़ें.

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, जानिए कौन कहां किसे दे रहा चुनौती 

Advertisement
1:00 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 6 से 8 चरणों में चुनाव

Posted by :- Panna Lal

चुनाव आयोग से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में चुनाव हो सकता है. यहां 403 विधानसभा सीटें हैं. जबकि पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव होने की संभावना है. सुरक्षा की दृष्टि से मणिपुर में 2 चरणों में मतदान होने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड, गोवा में एक एक चरण में चुनाव होंगे. बता दें कि उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.