असम: रैली में बोलीं सोनिया गांधी- तानाशाही लाना चाहते हैं मोदी

असम विधानसभा के 11 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर बारपेटा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रैली की. इस चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सारे समुदायों को बिना किसी भेदभाव के साथ लेकर चल सकती है.

Advertisement

सबा नाज़

  • बारपेटा,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

असम विधानसभा के 11 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर बारपेटा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रैली की. इस चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सारे समुदायों को बिना किसी भेदभाव के साथ लेकर चल सकती है. वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. ये हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोनिया गांधी के 5 वार.

Advertisement

1. बीजेपी असम में तानाशाही लाना चाहती है.

2. मोदी अपने साथियों की भड़काऊ बयानबाजी पर भी कुछ नहीं बोलते.

3. मोदी और उनके मंत्री इस समय सबसे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं.

4. पिछले दो साल की उपलब्धियों का कोई जिक्र नहीं कर रहे हैं.

5. हमारे पीएम, विदेश में शांति और विकास का जिक्र करते हैं. देश आते हैं तो चुप हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement