असम में सोमवार को जहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं शाम ढलते ही बीजेपी दफ्तर के पास बम धमाके ने सबको दहला दिया. धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल हैं.
ग्वालपाड़ा एसपी नितुल गोगोई ने कहा, 'शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हमले के पीछे उल्फा का हाथ है. धमाके के जरिए पुलिस और आम नागरिकों को निशाना बनाया गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है.'
जानकारी के मुताबिक, यह ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई इलाके में IED धमाका किया गया. जहां धमाका हुआ, वहीं 50 मीटर की दूसरी पर पुलिस स्टेशन और निकट ही बीजेपी का दफ्तर भी है. शुरुआती खबरों के अनुसार विस्फोटक कूड़ेदान में रखा हुआ था.
असम के एडीजीपी ने घटना और मृतकों की संख्या के बारे में बताते हुए कहा कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे यह धमाका हुआ है. गृह मंत्रालय के पूर्वोत्तर डिविजन का कहना है कि वह मामले पर नजर बनाए हुए है और राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी.
स्वपनल सोनल