कॉरपोरेट की तरह सिक्किम में भी एक हफ्ते में 5 दिन ही काम करेंगे सरकारी कर्मचारी

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम प्रेम सिंह तमांग ने इसका ऐलान किया और कहा कि इस अतिरिक्त छुट्टी का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की देखभाल और परिवार के साथ समय बिताने के लिए करेंगे.

Advertisement
सिक्किम के नए सीएम प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के नए सीएम प्रेम सिंह तमांग

aajtak.in

  • ,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

सिक्किम में शपथ ग्रहण के बाद सीएम प्रेम सिंह तमांग की नई सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बेहद खास तोहफा दिया है. बड़े कॉर्पोरेट दफ्तरों की तरह अब सिक्किम के सरकारी कर्मचारियों को भी हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करना होगा और उन्हें हर हफ्ते दो दिन का अवकाश मिलेगा.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम प्रेम सिंह तमांग ने इसका ऐलान किया और कहा कि इस अतिरिक्त छुट्टी का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की देखभाल और परिवार के साथ समय बिताने के लिए करेंगे.

Advertisement

इस फैसले को लेकर सीएम प्रेम सिंह तमांग ने पत्रकारों से कहा, 'हमने चुनाव के दौरान किए गए चार में से एक वादे को पूरा कर दिया' अतिरिक्त छुट्टी का इस्तेमाल कर्मचारी अपने स्वास्थ्य और परिवार हित में कर करेंगे.' इसके साथ ही सीएम तमांग ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से एक परिवार की तरह मिलकर काम करने का आह्वान किया.

सिक्किम क्रांति मोर्चा को मिला है बहुमत

लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को बहुमत मिला है. 32 सीटों वाले विधानसभा में सीएम तमांग की पार्टी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एसडीएफ को 15 सीटें मिली हैं. लोकसभा की भी एकमात्र सीट पर सत्ताधारी पार्टी को जीत मिली.

सोमवार को सीएम तमांग ने अपने 11 मंत्रियों के साथ पालजोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. उन्हें राज्य के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शपथ दिलाई. बता दें कि सिक्किम में मुख्यमंत्री समेत अधिक से अधिक 12 मंत्री ही हो सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement