क्या सीएम उम्मीदवार को लेकर राहुल गांधी को गुमराह किया गया? नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने दिया जवाब

पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लेकिन सिद्धू की पत्नी अभी भी ये मानती हैं कि उनके पति ही पंजाब सीएम बनने के लिए सबसे उपयुक्त थे.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • कांग्रेस ने चन्नी को बनाया सीएम उम्मीदवार
  • सिद्धू बोले- हाईकमान का फैसला है मंजूर

कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अब पार्टी उन्हीं के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. लेकिन इस रेस में नवजोत सिंह सिद्धू भी एक प्रबल दावेदार थे. उनका नाम भी लगातार चर्चा में बना हुआ था. लेकिन ऐन वक्त पर फिर सीएम कुर्सी उनके हाथ से छिटक गई है.

Advertisement

अब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता मानती हैं कि उनके पति पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को सीएम उम्मीदवार को लेकर गुमराह किया गया था, इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया है.

उन्होंने कहा है कि ऐसे फैसले लेते वक्त शिक्षा को आधार बनाना चाहिए. जब इतनी बड़ी जिम्मेदारी किसी को दी जानी चाहिए, तो शिक्षा को मिस नहीं किया जा सकता. वो सीएम पद के लिए उपयुक्त थे. अगर वे मेरे पति नहीं होते तो भी मैं यही मानती कि उन्हें सीएम बनना चाहिए. अब नवजोत कौर ने ये बयान तब दिया है जब सिद्धू साफ कर चुके हैं कि उन्हें कांग्रेस हाईकमान का फैसला स्वीकार है. वे जैसा आदेश देंगे, उस आधार पर ही काम किया जाएगा.

Advertisement

वैसे जब सीएम चन्नी के नाम का ऐलान नहीं हुआ था, तब सिद्धू ने जरूर कहा था कि चन्नी तो एक ट्रेलर हैं, असल फिल्म को लेकर तो कांग्रेस हाईकमान फैसला लेगी. उन्हें तब पूरा भरोसा था कि इस बार उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है. उन्होंने ये भी तर्क दिया था कि हाईकमान का एक फैसला पंजाब चुनाव के नतीजों पर बड़ा असर डालेगा. ये फैसला उनका होना चाहिए कि उन्हें 'कमजोर' सीएम चाहिए या फिर मजबूत. अब हाईकमान ने तो अपना फैसला दे दिया है और सिद्धू फिर खाली हाथ रह गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement