Punjab Election: पंजाब में प्रचार करने पहुंचीं केजरीवाल की पत्नी और बेटी, बोलीं- हमने वादे नहीं, गारंटी दी

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां आपसे भगवंत मान के लिए वोट मांगने आई हूं. भगवंत मान मेरे पति के भाई हैं. इस लिहाज से वो मेरे देवर हुए. भगवंत मान ईमानदार हैं और उनके सपने को पूरा करने में मदद करें. सुनीता ने कहा, आम आदमी पार्टी ने वादे नहीं किए हैं, उन्होंने गारंटी दी है. हमने दिल्ली में पहले ऐसा करके दिखाया है.

Advertisement
पंजाब में प्रचार करने पहुंचीं केजरीवाल की पत्नी और बेटी पंजाब में प्रचार करने पहुंचीं केजरीवाल की पत्नी और बेटी

ललित शर्मा

  • चंडीगढ़,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • हर्षिता ने कहा- दिल्ली में स्कूल बेहतर हुए, इनकी चर्चा विदेश में भी
  • सुनीता ने कहा- मैं देवर भगवंत मान के लिए वोट मांगने आई हूं
  • पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान सुनीता और हर्षिता ने भगवंत मान और आप उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. हर्षिता केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में सरकारी स्कूलों के रिजल्ट्स, प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं. इसकी चर्चा पूरे विश्व में है.  उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने वादे नहीं किए, उन्होंने गारंटी दी है. 

Advertisement

हर्षिता ने कहा, मुझे विदेश नहीं जाना है. अपने देश की तरक्की करनी है. इसलिए बाहर नहीं गई. आज ये बेटी आपसे कहना चाहती है कि एक मौका भगवंत मान और केजरीवाल को दे दो और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाएं. 

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां आपसे भगवंत मान के लिए वोट मांगने आई हूं. भगवंत मान मेरे पति के भाई हैं. इस लिहाज से वो मेरे देवर हुए. भगवंत मान ईमानदार हैं और उनके सपने को पूरा करने में मदद करें. आम आदमी पार्टी ने वादे नहीं किए है उन्होंने गारंटी दी है. हमने दिल्ली में पहले ऐसा करके दिखाया है.

सुनीता ने कहा, पंजाब में लोगों ने पहले ही मन बना लिया है कि वे भगवंत मान और आप को वोट देंगे. लोग समझ रहे हैं कि आप ने जो दिल्ली में काम किया है. वे वही काम पंजाब में करेंगे. 

Advertisement

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान 

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. पहले 14 फरवरी की तारीख मतदान के लिए तय किया गया था. लेकिन संत रविदास जयंती की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसे बदलने की मांग की थी. पंजाब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement