शादी से पहले जब पत्नी के घर चले गए थे पंजाब के CM चन्नी, फिर क्या हुआ था?

Charanjit singh channi latest Interview: पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी इंटरव्‍यू में कहते हैं कि वह ससुर से मिलने गए थे, उन्‍होंने शुरुआत में शादी करने से मना कर दिया था. फिर क्‍या हुआ?

Advertisement
चरणजीत सिंह चन्‍नी (पीटीआई ) चरणजीत सिंह चन्‍नी (पीटीआई )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • पंजाब के सीएम चन्‍नी का इंटरव्‍यू हुआ वायरल
  • अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर की बात

Charanjit singh channi Funny interview: पंजाब  के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने एक इंटरव्‍यू में अपनी शादी (Charanjit singh channi Marriage) और लवस्‍टोरी (Charanjit singh channi Love Story) को लेकर किस्‍सा बयां किया है. 'UNFILTERED by Samdish' का यह इंटरव्यू का वीडियो खूब वायरल (Charanjit singh channi Viral Interview) हो रहा है.

इस इंटरव्यू में उन्‍होंने बताया कि उनकी पत्‍नी (Charanjit singh channi Wife) से उनकी पहली बार मुलाकात कैसे हुई? शादी से पहले वह अपनी पत्‍नी के घर पर भी गए थे. दरअसल,  इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने सीएम संभावना और अन्‍य पहलुओं पर बात की. वहीं उन्‍होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनछुए पहलुओं के बारे में भी बात की. 

Advertisement

चरणजीत सिंह चन्‍नी इंटरव्‍यू में अपनी पसर्नल लाइफ (Charanjit singh channi Personal Life) से जुड़े कई पहलुओं के बारे में भी बात की. पत्‍नी से मुलाकात कैसे हुई, शादी कैसे हुई. इस बारे में चन्‍नी बात करते हुए कहते हैं, ' मैं और मेरी पत्‍नी एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. इसके बाद हमने शादी करने का फैसला किया.

मैंने अपने परिवार वालों को बताया कि मैं शादी करना चाहता हूं, वह इस शादी को लेकर रजामंद हो गए.' चन्‍नी इंटरव्‍यू में कहते हैं कि लेकिन मेरे ससुर चाहते थे कि मेरी बेटी डॉक्‍टर (डॉक्‍टर ऑफ मेडिसन) बनने वाली है. मैं तो डॉक्‍टर से ही शादी करवाउंगा. मैसेज आ गया कि शादी नहीं होगी. ऐसे में उन्‍होंने शुरुआत में शादी करने से मना कर दिया था. 

ससुर से की शादी की बात 

चन्‍नी इंटरव्‍यू में आगे बताते हैं कि इसके बाद मैं खुद ही ससुर जी के पास चला गया. लेकिन उनके ससुर ने कहा कि तुम्‍हारी (चन्‍नी) हिम्‍मत कैसे हुई, चलो निकलो यहां से. हंसते हुए बोले, लेकिन वह घर से ही बाहर चले गए.हालांकि, शादी उनकी इच्‍छा के बिना ही हुई थी. इस दौरान उन्‍होंने एक चुटकुला भी सुनाया. वैसे, पंजाब समेत पांच राज्‍यों में चुनाव होने हैं. पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement