'पार्टी के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार, सिद्धू साहब के साथ करूंगा काम', सियासी हमलों के बीच बोले CM चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं ये पहले से ही कर रहा हूं. मैं पार्टी के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार हूं. पार्टी जो भी मुझसे कहेगी, मैं वो करुंगा.

Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी. -फाइल फोटो चरणजीत सिंह चन्नी. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • चन्नी ने कहा- आलोचना करने वालों का स्वागत है
  • कहा- ड्रग माफिया से सख्ती से निपटा जाएगा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वे पार्टी के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं. बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपनी ही पार्टी की सरकार के नेतृत्व के कामकाज की आलोचना करते रहे हैं. चन्नी ने कहा कि मैं हमेशा आलोचना का स्वागत करता हूं. भले मेरा भाई ही क्यों न हो, अगर वो भी ऐसा करता है तो मैं उसकी बात सुनता हूं और सुधार भी करता हूं. 

Advertisement

सरकार के खिलाफ सिद्धू के बयान के संबंध में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं. उन्हें पार्टी आलाकमान ने जो काम सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी से कर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं ये पहले से ही कर रहा हूं. मैं पार्टी के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार हूं. पार्टी जो भी मुझसे कहेगी, मैं वो करुंगा. 

बता दें कि सिद्धू अपने रैलियों में अक्सर चन्नी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. एक रैली के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या केबल टीवी कनेक्शन और रेत सस्ती दरों पर मिल रही है, जैसा कि सीएम ने वादा किया था? इस बारे में जब चन्नी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि खदानों में 5.50 रुपये प्रति क्यूबिक फीट की दर से रेत वितरित की जा रही थी और केबल टीबी कनेक्शन केंद्र के अधिकार क्षेत्र में था. चन्नी ने नवंबर में एक महीने के लिए केबल टीवी का 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया था. 

Advertisement

कहा- आते-आते दिल को आएगा करार, जाते-जाते बेकरारी जाएगी

बिक्रम मजीठिया मामले में सिद्धू द्वारा सरकार से सवाल करने के सवाल पर चन्नी ने कहा कि एक अपराधी को पकड़ने के लिए प्राथमिकी दर्ज करना होता है. शिरोमणि अकाली दल के नेता के खिलाफ 2018 में ड्रग रैकेट की जांच की रिपोर्ट के आधार पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह पूछे जाने पर कि सिद्धू FIR से संतुष्ट क्यों नहीं हैं? चन्नी ने कहा कि आते-आते दिल को आएगा करार, जाते-जाते बेकरारी जाएगा. साथ ही कहा कि ड्रग माफिया के बड़ी मछलियों से भी कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.  बता दें कि सिद्धू ने पहले कहा था कि अकाली नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से कुछ नहीं होगा.

बेअदबी मामले पर चन्नी ने कहा कि एक विशेष जांच दल पहले से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. स्वर्ण मंदिर के अंदर कथित बेअदबी पर चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही एसजीपीसी को पूर्ण समर्थन और सहयोग की पेशकश कर चुकी है, जो अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement