पंजाब की लड़ाई में शायर हुए सिद्धू, केजरीवाल को कहा- शीशे के घरों में रहने वालों को...

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के ट्विटर वॉर के बीच अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अरविंद केजरीवाल को नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल झूठे वादे कर रहे हैं.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो-PTI) नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहा है ट्विटर वॉर
  • पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारियों में जुटी हैं दोनों पार्टियां

पंजाब चुनाव को लेकर इन दिनों आम आदमी पार्टी और कांंग्रेस के बीच तगड़ी ठनी है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली में कितनी महिलाओं को एक हजार रुपये महीना दिया जा रहा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. उन्होंने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि आप महिला सशक्तिकरण, नौकरी और शिक्षकों की बात करते हैं. हालांकि आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है. शीला दीक्षित द्वारा छोड़े गए राजस्व अधिशेष के बावजूद दिल्ली में कितनी महिलाओं को ₹1000 मिलते हैं! 

Advertisement

 

सिद्धू ने आगे लिखा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है कि चुनावी प्रक्रिया के हर चरण में महिलाओं को अनिवार्य रूप से शामिल करना. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पंजाब में कर रही है, वैसे ही महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सच्चा नेतृत्व 1000 रुपये का लॉलीपॉप देने में नहीं है, बल्कि स्वरोजगार देने में है. महिला उद्यमियों को कौशल सिखाने में है. उनके भविष्य को बेहतर बनाने में है. सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल में ये सब शामिल है. पंजाब में जनहितैषी कार्य किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement