महिलाओं को हर महीने 2 हजार, 5वीं पास बेटियों को 5000 रुपये... पंजाब में सिद्धू का चुनावी ऐलान

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार आती है, तो हर घरेलू महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा जो लड़कियां 5वीं से अधिक पढ़ी है, उसे 5000 रुपए मिलेंगे. सिद्धू ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाओं के नाम संपत्ति रजिस्टर्ड करवाने पर कोई फीस नहीं लगेगी. इसके अलावा हर जिले में महिला स्किल केंद्र भी खोले जाएंगे.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा ऐलान (फाइल फोटो) नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू / मनजीत सहगल / सतेंदर चौहान

  • अमृतसर,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • घरेलू महिलाओं को हर महीने 2000 हजार रुपए का किया वादा
  • सिद्धू बोले- सरकार बनने पर 5वीं पास बेटियों को 5000 रुपए देंगे

पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा ऐलान किया. सिद्धू ने आप और अकाली दल के कदमों पर चलते घरेलू महिलाओं को हर महीने 2000 रुपए देने का वादा किया. साथ ही हर साल में 8 सिलेंडर भी फ्री में देने का ऐलान किया. इतना ही नहीं सिद्धू ने कहा, ये मोदी का सिलेंडर नहीं है, जिसकी कीमत 400 रुपए से 800 कर दी. 

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार आती है, तो हर घरेलू महिला को 2000  रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा जो लड़कियां 5वीं पास करेंगी, उन्हें 5000 रुपए मिलेंगे. सिद्धू ने कहा , 10वीं पास करने पर बेटियों को 15000 रुपए और 12वीं पास करने पर 20 हजार रुपए देंगे. ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें. इसके अलावा कम्प्यूटर और टैबलेट भी दिए जाएंगे. 

सिद्धू ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाओं के नाम संपत्ति रजिस्टर्ड करवाने पर कोई फीस नहीं लगेगी. इसके अलावा हर जिले में महिला स्किल केंद्र भी खोले जाएंगे. 

सिद्धू ने कहा, हमें प्रियंका गांधी का सपना पूरा करना है. महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करना है. उन्होंने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू कभी अपने वादों से पीछे नहीं हटा. मेरा 17 साल का इतिहास देख लो, जो वादा किया है, वह हर बार पूरा किया है.

Advertisement

सिद्धू लगातार अपनी सभाओं में चुनावी वादे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जालंधर की जनसभा से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार आने पर 5 लाख गरीब लोगों को रोजगार दिया जाएगा. नहीं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. इतना ही नहीं उन्होंने वादा किया था कि पंजाब से माफिया राज खत्म कर देंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement