Punjab Elections: किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल संग रार, पूरे पंजाब में उम्मीदवार उतारेंगे गुरनाम सिंह चढ़ूनी

Punjab Elections: किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और गुरनाम सिंह चढ़ूनी का मतभेद बढ़ गया है. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों आमने-सामने हैं.

Advertisement
गुरनाम सिंह चढ़ूनी और बलबीर सिंह राजेवाल गुरनाम सिंह चढ़ूनी और बलबीर सिंह राजेवाल

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
  • राजेवाल के गुट ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (gurnam singh chaduni) को पंजाब में अपने ही चुनौती देने लगे हैं. दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हमसफर रहे किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल (balbir singh rajewal) और गुरनाम सिंह चढ़ूनी में मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. मतभेद का कारण पंजाब विधानसभा में सीटों का बंटवारा है. गुरनाम सिंह अपने दल के लिए कम से कम 25 सीट मांगते हैं लेकिन राजेवाल ग्रुप उनको 9 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है.

Advertisement

ऐसे में गुरनाम सिंह अब अपने संगठन की तरफ से पूरे पंजाब में प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. गुरनाम सिंह ने खुद कई बार राजेवाल से इस मुद्दे पर बात की लेकिन राजेवाल किसी भी कीमत पर गुरनाम सिंह को 9 से ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं.

गुरनाम सिंह ने इसकी तरफ इशारा भी किया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब शायद वह पूरे पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि राजेवाल ग्रुप उनके दल को तवज्जो नहीं दे रहा है.

SSM ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, समराला से लड़ेंगे राजेवाल

पूरे विवाद के बीच संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. संयुक्त समाज मोर्चा की अगुवाई राजेवाल ही कर रहे हैं. पहली लिस्ट में उनका भी नाम है. बलबीर सिंह राजेवाल समराला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

संयुक्त समाज मोर्चा की पहली लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम हैं. बताया गया कि प्रेम सिंह भंगू घनौर से, हरजिंदर सिंह टांडा खडूर साहिब से, रवनीत सिंह बराड़ मोहाली से और डॉ सुखमनदीप सिंह तरन तारन से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा राजेश कुमार करतारपुर, अजय कुमार फिल्लौर, रमनदीप सिंह जैतोन, बलराज सिंह कादियान और डॉक्टर नवदीप सिंह मोंगा से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

Sanyukt Samaj Morcha पंजाब चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगा, यह राजेवाल ने पहले ही साफ कर दिया  है. Sanyukt Samaj Morcha किसान आंदोलन से निकला राजनीतिक मोर्चा है. पंजाब में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी, नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement