Fazilka Election Results 2022 Live Updates: फाजिल्का जिले में चार विधानसभा आती हैं. इस जिले में अबोहर, बलुआना, जलालाबाद और फाजिल्का विधानसभा सीटें हैं. अबोहर सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की है. बाकी अन्य तीन बलुआना, फाजिल्का और जलालाबाद सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा जमाया है. जलालाबाद से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी चुनाव हार गए हैं.
अबोहर विधानसभा सीट -
अबोहर विधानसभा सीट पर हमेशा से कांग्रेस का दबदबा रहा है. लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा के अरुण नारंग यहां से विधायक चुने गए थे. लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने यह सीट अपने नाम कर ली है. कांग्रेस के संदीप जाखड़ ने 5471 वोटों के अंतर से यह सीट जीत ली है. जाखड़ को 49924 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आप से कुलदीप कुमार रहे. उन्हें 44453 वोट मिले हैं.
फाजिल्का विधानसभा सीट -
फाजिल्का से आप के नरिंदर पाल सिंह सावन ने बीजेपी के सुरजीत कुमार ज्ञानी को 27720 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया है. इस चुनाव में नरिंदर पाल सिंह 63157 वोट मिले. वहीं सुरजीत कुमार ज्ञानी को 35437 वोट मिले.
जलालाबाद विधानसभा सीट -
इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को आम आदमी पार्टी जगदीप कंबोज ने 30930 वोटों से हरा दिया है. इस चुनाव में आप उम्मीदवार को 91455 और सुखबीर सिंह बादल को 60525 वोट मिले हैं. बता दें 2017 में सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज भगवंत मान को हराया था. तब बादल को 75,271 वोट मिले थे. जबकि भगवंत मान को 56,771 वोट मिले थे.
बलुआना विधानसभा सीट -
इस विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनदीप सिंह मुसाफिर ने जीत दर्ज़ की है. अमनदीप को 58893 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी की वंदना सांगवाल को 19173 वोटों से हराया. वंदना को 39720 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजिंदर कौर राजपुरा रहे. उन्हें मात्र 22747 वोट मिले.
aajtak.in