कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव में पार्टी का चेहरा घोषित कर दिया है. चन्नी को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद अलग-अलग दलों के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. किसी ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लिया है तो किसी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी (एएपी) के पंजाब के सह प्रभारी राघवेंद्र चड्ढा ने कांग्रेस पर तंज किया है. राघवेंद्र चड्ढा ने कहा है कि यह वास्तव में दुखद है कि कांग्रेस ने तीन करोड़ पंजाबियों में ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना, जिस पर अवैध रेत खनन और ट्रांसफर-पोस्टिंग स्कैम के आरोप हैं. एएपी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज किया है.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के धुर विरोधी बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपी को सीएम कैंडिडेट बनाया है. मजीठिया ने सिद्धू पर भी हमला बोला और कहा कि उन्हें कांग्रेस ने उनका रास्ता दिखा दिया है. अमृतसर की जनता को गप्पू की जरूरत नहीं है. जनता सिद्धू को अमृतसर ईस्ट से भी भगाएगी.
शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा है कि रेत माफिया अब कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट है. ये रेत माफिया की जीत है. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने चन्नी को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने को कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी प्रदेश में किसी को भी सीएम कैंडिडेट घोषित करते हैं तो ये उनका आंतरिक मामला है.
अनिल विज ने साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि इतना तय है कि सिद्धू की पतंग तो कट गई, अब देखना ये होगा कि उसे कौन लूटता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज किया है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर सिद्धू को निशाने पर लिया और कांग्रेस पर भी हमला बोला.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी एक तस्वीर ट्वीट कर सिद्धू और कांग्रेस पर हमला बोला है.
गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लगाते हुए रविवार को लुधियाना की रैली में राहुल गांधी ने पत्ते खोल दिए थे. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ही सूबे में कांग्रेस का सीएम फेस घोषित कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
aajtak.in