चन्नी सरकार का तोहफा, पंजाब में बिजली 3 रुपये सस्ती, महंगाई भत्ते में 11% बढ़ोतरी का ऐलान

उन्होंने कहा कि सस्ती बिजली का फायदा किसी एक खास जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि हर उपभोक्ता के लिए है. पंजाब में कुल 72 लाख उपभोक्ता हैं, सिर्फ 5% लोग ही इसके दायरे में नहीं आएंगे.

Advertisement
CM Charanjit Singh Channi CM Charanjit Singh Channi

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली भी सस्ती होगी. 

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ता जो 7 किलोवाट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी. पहले 100 यूनिट के लिए 1.19 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा. 100 से 300 यूनिट के बीच खपत 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल किया जाएगा. दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी, छूट 0 से 7 किलोवाट के बीच होगी. 

Advertisement

सीएम चन्नी ने कहा कि सबका 300 यूनिट बिजली माफ करना मुश्किल है क्योंकि उसके लिए बिजली का ढांचा जरूरी है. पंजाब सरकार 3,316 करोड़ की सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट तक 53 लाख उपभोक्ताओंं का बकाया करीब 1,500 करोड़ का बिल हम पहले ही माफ कर चुके हैं. 

उन्होंने कहा कि सस्ती बिजली का फायदा किसी एक खास जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि हर उपभोक्ता के लिए है. पंजाब में कुल 72 लाख उपभोक्ता हैं, सिर्फ 5% लोग ही इसके दायरे में नहीं आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement