Punjab: पंजाब में बीजेपी का गठबंधन फाइनल, शाह से मिले कैप्टन-सीट बंटवारे पर बनेगी टीम

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए सोमवार को अमित शाह के घर पर हुई बैठक में गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई. 

Advertisement
अमित शाह औऱ कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) अमित शाह औऱ कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा / अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • अमित शाह से हुई कैप्टन अमरिंदर की मुलाकात
  • गठबंधन फाइनल, सीट बंटवारे पर बनेगी कमेटी

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का गठबंधन औपचारिक तौर पर फाइनल हो गया है. अब  भारतीय जनता पार्टी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए सोमवार को दिल्ली में अमित शाह के घर पर हुई बैठक में गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई. 

बैठक में सीट शेयरिंग पर भी फैसला हुआ है. सीटों के बटवारे को लेकर तीनों पार्टियों के दो-दो प्रतिनिधियों की एक टीम बनाई जाएगी. इसके बाद सीटें तय होंगी. इसके साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि तीनों दलों का एक संयुक्त मैनिफेस्टो बनेगा.

Advertisement

 

अमित शाह के घर पहुंचा कैप्टन अमरिंदर का काफिला.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को अमित शाह ने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक कर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की. इसके बाद सुखदेव सिंह ढींढसा से सीट शेयरिंग पर बात हुई.

कैप्टन अमरिंदर ने बनाई पार्टी

बता दें कांग्रेस से बगावत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' का गठन किया है. कैप्टन भाजपा के साथ पंजाब विधानसभा इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement