पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी को बढ़त हासिल है जबकि अकाली-बीजेपी गठबंधन दूसरे नंबर पर बढ़त बनाए हुए है. गौरतलब है कि 117 सीटों वाली पंजाब की विधानसभा के लिए हुए चुनाव में शिरोमणि अकाली दल- बीजेपी गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला था. मैप के जरिए जानिए पंजाब में अब तक के चुनाव नतीजों का हाल.