बठिंडा में सीएम प्रकाश सिंह बादल पर जनता दरबार में फेंका गया जूता

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंका गया है. ये घटना पंजाब के बठिंडा की है, जब बादल जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे थे.

Advertisement
प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री, पंजाब प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री, पंजाब

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंका गया है. ये घटना पंजाब के बठिंडा की है, जब बादल जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे थे.

बादल पर उन्हीं के चुनावी क्षेत्र लंबी के रट्टा खेरा गांव में जूता फेंका गया. सीएम पर जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान मुक्तसर के रत्ताखेड़ा निवासी गुरचरण के रूप में हुई है. यह 25 साल का युवक है.

Advertisement

इससे पहले बठिंडा में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. इसमें 3 'आप' कार्यकर्ता घायल हो गए है.

आरोप है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की, जिसमें 3 कार्यकर्ता घायल हो गए. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

खबर है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने धमकियां दीं कि वह गांव में किसी भी दूसरी पार्टी के पोस्टर नहीं लगने देंगे और न ही कोई रैली होने देंगे. पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement