संजय सिंह की 'फर्जी' चिट्ठी पर भड़की AAP, चुनाव आयोग से की शिकायत

हाल ही में संजय सिंह द्वारा केजरीवाल को लिखी गई एक कथित चिट्ठी सामने आई, जिसमें सिंह ने केजरीवाल को पंजाब में चुनाव की स्थिति पार्टी के अनुकूल नहीं बताने की बात लिखी है.

Advertisement
AAP पंजाब प्रभारी संजय सिंह AAP पंजाब प्रभारी संजय सिंह

आशुतोष मिश्रा / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

पंजाब विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह की पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी गई कथित फर्जी चिट्ठी सामने आने के बाद भड़की पार्टी ने मामले की चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की है.

केजरीवाल को रैलियां कम करने की नसीहत
हाल ही में संजय सिंह द्वारा केजरीवाल को लिखी गई एक कथित चिट्ठी सामने आई, जिसमें सिंह ने केजरीवाल को पंजाब में चुनाव की स्थिति पार्टी के अनुकूल नहीं बताने की बात लिखी है. साथ ही अरविंद केजरीवाल को पंजाब में रैलियां कम करने की नसीहत भी है.

Advertisement

खत को बताया विरोधियों की साजिश
इस खत में पार्टी के कौशांबी स्थित दफ्तर का पता भी लिखा है और संजय सिंह के दस्तखत भी किए गए हैं, जिसे खुद AAP नेता संजय सिंह ने खारिज कर दिया. संजय सिंह ने चिट्ठी को फर्जी करार देकर इसे विरोधियों की साजिश बताया.

ट्विटर पर पोस्ट किया असली दस्तखत
संजय सिंह ने कहा कि ना सिर्फ चिट्ठी बल्कि उस पर उनके दस्तखत भी जाली हैं. उन्होंने ट्विटर पर दस्तखत के लिए सामने आई कथित फर्जी चिट्ठी और अपने पासपोर्ट जिसपर उनके असली दस्तखत हैं, उसे पोस्ट किया.

चुनाव आयोग से की शिकायत
वहीं चिट्ठी से भड़की आम आदमी पार्टी ने मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले को पुलिस के पास भेज कर जांच कराने की मांग की है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement