दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल 28 दिसंबर को पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लाम्बी में एक बड़ी रैली करने के इरादे से चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं और चंडीगढ़ में मंगलवार को पूरा दिन अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के पंजाब के नेताओं और वालंटियर्स के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दलित कार्यकर्ता बंत सिंह से भी मुलाकात की और उनकी बेटी के रेप के आरोपी और उनके हाथ पैर काटने वाले दो गुनहगारों को आम आदमी पार्टी में शामिल करने के लिए बंत सिंह से माफी मांगी.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही बंत सिंह को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करवाई गई थी और उसी दिन ही दलित नेता बंत सिंह के हाथ-पैर काटने वालों की को भी आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया था लेकिन इस मसले पर राजनीति गरमा रही थी और इसी वजह से बंत सिंह अरविंद केजरीवाल से मिलने चंडीगढ के UT गेस्ट हाउस पहुंचे. अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद बंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनके गुनहगारों नवदीप सिंह और हरबिंदर सिंह को आम आदमी पार्टी में शामिल करने में हुई भूल को मानते हुए उन दोनों को पार्टी से निकाल दिया है और इसी वजह से अब वो आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे बल्कि आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे.
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद आप नेता संजय सिंह ने भी मीडिया में एक बयान जारी करके कहा कि बंत सिंह के गुनहगारों को आम आदमी पार्टी में शामिल करके उनसे बड़ी गलती हुई है लेकिन यह गलती भूलवश और जल्दबाजी में हो गई है जिसको पार्टी ने सुधार लिया है और नवदीप सिंह और हरबिंदर सिंह नाम के इन दोनों लोगों को पार्टी से तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया है. साथ ही साथ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं ने बंत सिंह से इस मसले पर माफी भी मांग ली है.
कुल मिलाकर दलित कार्यकर्ता बंत सिंह को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करवाने के दिन बंत सिंह की बेटी के रेप के आरोपी और बंत सिंह के हाथ-पैर काटने के आरोपियों को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करके पार्टी बुरी तरह फंस चुकी थी और इसी
वजह से इस मुद्दे पर पार्टी ने बैकफुट पर आना ही सही समझा और इसी वजह से अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने माफी मांगकर इस विवाद को खत्म करने की कोशिश की है.
सतेंदर चौहान