बेअंत सिंह की बेटी की तीन दिन बाद ही 'घर वापसी'

जालंधर छावनी से 2002 में कांग्रेस विधायक रह चुकीं गुरकंवल कौर ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने जालंधर छावनी से पिछले विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था और इसके बाद से लगातार मेरी अनदेखी की जा रही थी, इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हूं.

Advertisement
गुरकंवल कौर गुरकंवल कौर

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर की कांग्रेस छोड़ने के तीन दिन बाद ही घरवापसी हो गई है. वे तीन दिन पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं, लेकिन आज वे फिर कांग्रेस में वापस चली गईं. इससे पहले उनके पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की अटकलें भी थीं.

जालंधर छावनी से 2002 में कांग्रेस विधायक रह चुकीं गुरकंवल कौर ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने जालंधर छावनी से पिछले विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था और इसके बाद से लगातार मेरी अनदेखी की जा रही थी, इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हूं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में उन्हें पार्टी में शामिल करवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement