पंजाब के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करेंगे मनमोहन सिंह, किसान-जवान पर होगा ध्यान

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणापत्र पत्र बनवाने के लिए दिसंबर महीने में ही इस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री से संपर्क किया था. और अब मनमोहन सिंह सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे.

Advertisement
मनमोहन सिंह की फाइल फोटो मनमोहन सिंह की फाइल फोटो

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

पंजाब में 4 फरवरी को होने विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 9 जनवरी को कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणापत्र पत्र बनवाने के लिए दिसंबर महीने में ही इस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री से संपर्क किया था. और अब मनमोहन सिंह सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे.

Advertisement

नौकरियां और निवेश : कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने पार्टी की पंजाब इकाई को राज्य में नए रोजगार पैदा करने तथा अंतरराष्ट्रीय व घरेलू निवेश बढ़ाने के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं.

राज्य में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा था कि उनका मुख्य जोर राज्य को विकास की पटरी पर वापस लाने पर रहेगा. वहीं उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था सुधारने तथा नए रोजगार पैदा करने को प्रमुख चुनौती बताया था.

ड्रग्स से छुटकारा : इस घोषणापत्र में राज्य को ड्रग्स के चुंगल से निजात दिलाने पर भी खास जोर रहेगा. इसमें ड्रग्स कारोबार में जुड़े लोगों को सजा के लिए सख्त काननू बनाने पर जोर होगा.

जय जवान-जय किसान : कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में किसानों एवं सैन्य जवानों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर भी जोर रहेगा. कैप्टन अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था, जो कि 37,000 करोड़ रुपये के करीब आता है. वहीं जवानों के लिए पार्टी ने अपने मेनिफेस्टों में 21 सूत्री एजेंडा तैयार किया है.

Advertisement

बता दें कि हालिया वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब किसी राज्यसभा सदस्य ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया हो. पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement