पंजाब में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में इसे मेलबर्न में शूट किया गया बताया जा रहा है. मोबाइल से बनाए गए इस वीडियो में किसी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सांसद बोलते नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करने के लिए आयोजित ये रात्रिभोज का कार्यक्रम था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले से ही अपना जूता निकाल कर भगवंत मान पर फेंकने के लिए तैयार दिखता है. फिर अचानक स्क्रीन ब्लैक हो जाता है और तेज आवाजें सुनाई देती हैं. कुछ आवाजें आती हैं कि जूता क्यों फेंका. एक आवाज आती है कि भगवंत मान गुरु घर में शराब पीकर गए थे इसलिए नाराजगी में जूता फेंका.
वीडियो में अफरा-तफरी जैसी दिखती है लेकिन स्क्रीन पर जूता फेंकने जैसा कोई दृश्य नहीं दिखता. फिर कुछ आवाजों में जूता फेंकने वाले शख्स को बाहर जाने के लिए कहा जाता है. वो वहीं खड़ा रहने के लिए कहता है तो फिर जोर की आवाजें आती हैं जैसे कि उसे पीटने के साथ धकेला जा रहा हो.
हालांकि बाद में कथित तौर पर जूता फेंकने वाले शख्स पप्पा सरपंच खुद स्क्रीन पर आता है. वो साथ ही दावा करता है कि उसने भगवंत मान के शराब पीकर गुरु घर में जाने से हुए अपमान का बदला लिया है. ये शख्स ये भी दावा करता है कि बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई की और उसकी पगड़ी की बेअदबी की. ये शख्स वीडियो में ये भी कहता नजर आता है कि उसे अकाली दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है लेकिन उसका राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है.
सतेंदर चौहान