AAP विधायक जरनैल सिंह ने दिल्ली विधान सभा से दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वह अब पंजाब की राजनीति में सक्रिय हैं और वहां की लाम्बी विधानसभा से उम्मीदवार हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को भेजा इस्तीफा भेज दिया है.

Advertisement
AAP नेता जरनैल सिंह AAP नेता जरनैल सिंह

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वह अब पंजाब की राजनीति में सक्रिय हैं और वहां की लाम्बी विधानसभा से उम्मीदवार हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को भेजा इस्तीफा भेज दिया है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मुकाबले सिख-विरोधी दंगा कार्यकर्ता तथा दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को लाम्बी से चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह सिख-विरोधी दंगा मुद्दे के संबंध में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम की ओर कथित रूप से जूते उछालने के कारण चर्चा में आए थे. इसके बाद जरनैल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

Advertisement

जरनैल सिंह ने दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट से 2014 में पार्टी की टिकट पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली. इस वर्ष पार्टी ने उनका कद बढ़ाते हुए पंजाब का सह-प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता बना दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement