Manipur Election Results 2022: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? देखें पूरी लिस्ट

Election Results Manipur 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी हो रहे हैं. आइए जानते हैं किस सीट पर क्या रहा नतीजा?

Advertisement
Manipur Vidhan Sabha Chunav Results 2022: N Biren Singh and Okram Ibobi Singh Manipur Vidhan Sabha Chunav Results 2022: N Biren Singh and Okram Ibobi Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • मणिपुर की विधानसभा सीटों पर क्या रहा रिजल्ट
  • किस सीट पर कितने अंतर से हुआ जीत-हार का फैसला

मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. मणिपुर विधानसभा में 60 सीटे हैं. यहां चुनाव 28 फरवरी और 5 मार्च को हुए थे. आइए देखते हैं किस सीट पर कौन से उम्मीदवार जीत रहे हैं? किस सीट पर उम्मीदवारों ने बड़ी बढ़त बना ली है? 

Show more

 

 

(यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं रिजल्ट)

 


मणिपुर के बारे में
मणिपुर भारत के उत्तर पूर्व में स्थित राज्य है. उत्तर में मणिपुर की सीमा नागालैंड और पश्चिम में असम से जुड़ती है. जबकि दक्षिण पश्चिम में मणिपुर की सीमा मिजोरम से मिलती है और इसके दक्षिण और पूर्व में म्यांमार है. मणिपुर की इकोनॉमी में कृषि और जंगल का महत्वपूर्ण स्थान है. 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर की आबादी 28 लाख 55 हजार के करीब है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement