एग्जिट पोल: मणिपुर में फिर बन सकती है कांग्रेस की सरकार

मणिपुर में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बना सकती है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे मुताबि कांग्रेस 30 से 36 सीटें मिल रही हैं.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मुन्ज़िर अहमद

  • ,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल


कांग्रेस को 30 से 36 सीटें (वोट शेयर- 42%)

बीजेपी को 16 से 22 सीटें (वोट शेयर – 31%)

एनपीएफ को 3 से 5 सीटें (वोट शेयर – 9%)

अन्य के खाते में 3 से 6 सीटें (वोट शेयर- 18%)

सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में भाजपा की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में ने एग्जिट पोल में 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से भाजपा को 25 से 31 सीट मिलने का अनुमान है. ऐसे में कांग्रेस का मणिपुर से पत्ता साफ होता नजर आ रहा है.

Advertisement

अगर पिछले विधानसभा चुनाव में नजर दौड़ाएं कांग्रेस को 42, तृणमूल कांग्रेस को सात, नगा पीपुल्स फ्रंट को चार, राष्ट्रवादी कांग्रेस को एक और लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement