मणिपुर में भी सरकार बनाने पर दावा पेश करेगी बीजेपी

मणिपुर विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी भले ही 21 सीटें लेकर बहुमत से दूर रह गई, लेकिन सरकार बनाने पर उसका दावा बरकरार है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

Advertisement
बीजेपी ने किया 31 विधायकों के समर्थन का दावा बीजेपी ने किया 31 विधायकों के समर्थन का दावा

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

मणिपुर विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी भले ही 21 सीटें लेकर बहुमत से दूर रह गई, लेकिन सरकार बनाने पर उसका दावा बरकरार है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका था. यहां कांग्रेस 28 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, उसके पास बहुमत के जरूरी 31 विधायकों का समर्थन हासिल है.

Advertisement

बीजेपी यहां पहली बार चुनाव में उतरी थी और सूत्रों की मानें तो नागा पिपुल्स फ्रंट और पीए संगमा की पार्टी एनएनपी के चार-चार विधायकों के अलावा रामविलास पासवान की एलजेपी और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के एक-एक विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है.

बता दें कि मणिपुर में पिछले 15 सालों से कांग्रेस ही सत्ता में है. 2012 में तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी. मणिपुर में मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सामने थीं. सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला पहली बार चुनावी मैदान में थी, लेकिन उन्हें महज 90 वोट मिले. इस हार से आहत आयरन लेडी ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement